लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की घरेलू सीरीज को हवा की खराब क्वॉलिटी के कारण लाहौर से रावलपिंडी शिफ्ट कर दिया है. 3 मैचों की ये सीरीज पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेली जानी थी लेकिन अब यह 7, 8 और 10 नवंबर को रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम में होगी.
ये भी पढ़े: IPL2020 : कोलकाता के सामने होगी दिल्ली की चुनौती
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चीफ ऐग्जिक्यूटिव वसीम खान ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "हवा की क्वॉलिटी में अचानक आई खराबी और आने वाले दिनों में इसके और खराब होने की आशंका को देखते हुए हमने जल्दी से मैचों को लाहौर से शिफ्ट करने का फैसला किया है."
वसीम ने आगे कहा, "खतरनाक प्रदूषण और खराब एयर क्वॉलिटी को देखते हुए मैचों को लाहौर में आयोजित करवाना अच्छा फैसला नहीं होता."
रिशेड्यूलिंग का अर्थ ये भी है कि पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे चार मैच भी अब कराची में करवाए जाएंगे.
उन्होंने बताया, "इसमें शामिल हर किसी की भलाई के लिए PSL के बाकी बचे चार मैच और जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल बिना किसी खतरे और रुकावट के करवाए जाने के लिए ये जरूरी था इन्हें शिफ्ट किया जाए."
इससे पहले 30 अक्टूबर से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज को भी पाकिस्तान ने मुलतान से रावलपिंडी शिफ्ट किया था. ये मैच लॉजिस्टिक और ऑपरेशनल चुनौतियों के कारण शिफ्ट किए गए थे.