लाहौर : पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार को गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में तीन रन से पाकिस्तान ने जीत हासिल कर ली है. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपने शानदार फॉर्म में जारी रखते हुए अपने करियर का पहला शतक जमाया.
आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे. जॉर्न फॉर्ट्विन (17*) और ड्वेन प्रिटोरियस (15*) क्रीज पर थे. उन्होंने 15 रन बनाए और 20 ओवर में उन्होंने 6 विकेट खोकर 166 रन बना सके.
-
Match Summary!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Pakistan win by three runs.
Scorecard: https://t.co/I8APgc6AwX#PAKvSA | #HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen https://t.co/VLVxBF0u6U pic.twitter.com/PZx4fSnCAn
">Match Summary!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 11, 2021
Pakistan win by three runs.
Scorecard: https://t.co/I8APgc6AwX#PAKvSA | #HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen https://t.co/VLVxBF0u6U pic.twitter.com/PZx4fSnCAnMatch Summary!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 11, 2021
Pakistan win by three runs.
Scorecard: https://t.co/I8APgc6AwX#PAKvSA | #HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen https://t.co/VLVxBF0u6U pic.twitter.com/PZx4fSnCAn
रिजवान ने 64 गेंदों का सामना कर 104 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में छह चौके और सात छक्के शामिल थे. ये किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर द्वारा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे ज्यादा छक्के हैं. उन्होंने अपनी इस दमदार पारी के दम पर पाकिस्तान के स्कोर को 169/6 का रखा.
इसके बाद उन्होंने मेहमान टीम के टॉप स्कोरर रीजा हेंड्रिक्स (54) को 18वें ओवर में रन आउट भी किया.
हेंड्रिक्स और जानेमन मलान (44) ने 53 रनों की अच्छी शुरुआत दी थी. फिर लेग स्पिनर उस्मान कादिर ने शानदार दो ओवर डाले. साउथ अफ्रीका के सबसे अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर (6) और हेनरिच क्लासेन (12) भी अच्छी पारी नहीं खेल सके.
यह भी पढ़ें- चेन्नई की पिच थोड़ी जल्दी स्पिन लेगी : बेन फोक्स
हेंड्रिक्स ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवां अर्धशतक जमाया था. पाकिस्तान के लिए कादिर ने 21 रन देकर दो विकेट लिए. हैरिस राउफ ने 44 रन देकर 2 विकेट लिए.