हैदराबाद: पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी काफी लोकप्रीय हैं. कोई उनके प्लेइंग स्टाइल को कॉपी करता है तो कोई उनके फैशन स्टाइल को. अहमद शहजाद विराट कोहली की तरह नजर आते हैं और उनकी तरह ही बल्लेबाजी करते हैं. शहजाद को कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है. पड़ोसी देश को अब एक और बल्लेबाज मिल गया है, जो भारतीय कप्तान की स्टाइल में बल्लेबाजी करता है. उसका नाम ओसामा बलोच.
ओसामा बलोच बलुचिस्तान के 18 साल का खिलाड़ी है जिसके खेलने का अंदाज विराट कोहली से मिलता है. उनके ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
डेरा मुराद जमाली में पैदा हुए ओसामा पाकिस्तान की तरफ से खेलने का सपना देख रहा है. वो कवर शॉट और पैरों का ज्यादा इस्तेमाल कर शॉट खेलते हैं जैसे कोहली करते हैं.
बलोच की प्रतिभा एक स्थानीय टूर्नामेंट कराची प्रीमियर लीग में सामने आई. एक मैच में ओसामा की टीम जौहर बीयर्स 37 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. जब ओसामा बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी और 18वें ओवर तक सिर्फ 39 गेंदों पर 69 रन ठोक दिए.उनकी पूरी पारी में कोहली की बल्लेबाजी शैली की नकल की झलक दिखाई दी.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी की तुलना विराट कोहली से की गई हो इससे पहले भी विराट कोहली और पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम की तुलना हो चुकी है पाकिस्तान में उनके कई फैंस उन्हें विराट जैसा मानते ह. क्रिकेट के कुछ दिग्गजों ने भी बाबर आजम को बेहतरीन क्रिकेटर बताया है. लेकिन उनकी विराट कोहली से तुलना करना अभी जल्दबाजी होगी.
बाबर आजम ने खुद कहा कि वह अपने आप को विराट जैसा नहीं मानते है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली ने तमाम उपलब्धियां हासिल की है लेकिन मैंने अपना करियर शुरू ही किया है. इसलिए उनसे मेरा तुलना किया जाना सही नहीं है.