ETV Bharat / sports

इयान चैपल ने टीम इंडिया को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- इस सिलसिले को बदल सकता है भारत

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया में भारत की हालिया सफलता ने खिलाड़ियों के उस भरोसे को मजबूत किया है कि उनमें किसी भी परिस्थिति में जीत दर्ज करने की काबिलियत है.''

Ian Chappell
Ian Chappell
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 1:23 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 1:30 PM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान चैपल मानते हैं कि प्रतिभाओं की गहराई और पिछले कुछ समय से मिल रही सफलताओं को देखते हुए भारत के विश्व क्रिकेट में दबदबा बनाने की उम्मीद है जिसमें विदेशों में सफलता हासिल करना भी शामिल है.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने एक वेबसाइट के कॉलम में लिखा, ''ऑस्ट्रेलिया में भारत की हालिया सफलता ने खिलाड़ियों के उस भरोसे को मजबूत किया है कि उनमें किसी भी परिस्थिति में जीत दर्ज करने की काबिलियत है.''

IND vs ENG: निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

उन्होंने लिखा, ''ऐसे युग में जब टीमों को विदेशी दौरों में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, भारत में इस सिलसिले को बदलने के लिए प्रतिभाओं की गहराई मौजूद है. अब कोई भी प्रतिद्वंद्वी टीम यह नहीं कह सकती कि जब भी भारत उनकी सरजमीं का दौरा करे तो 'बस लंबे रन-अप वाले तेज गेंदबाज चुन लो और श्रृंखला अपनी होगी'.''

इस क्रिकेट विशेषज्ञ को लगता है कि भारत वैसा ही दबदबा बना सकता है जैसा बीते समय में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ करता था, हालांकि अब ऐसा करना और अधिक मुश्किल हो गया है.

उन्होंने उस समय को याद किया जब दोनों टीमों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी.

शतक लगाने के मामले में कोहली-रोहित से पीछे नहीं है बेयरस्टो, आंकड़े भी दे रहे हैं गवाही

उन्होंने कहा, ''इतनी अपार प्रतिभा, तो उसी तरह है जैसी वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के दबदबे के दौरान हुआ करती थी जब उनके पास अच्छे खिलाड़ियों की भरमार थी और उसमें से कई तो पहली बार अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए इंतजार करते रहते थे.''

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान चैपल मानते हैं कि प्रतिभाओं की गहराई और पिछले कुछ समय से मिल रही सफलताओं को देखते हुए भारत के विश्व क्रिकेट में दबदबा बनाने की उम्मीद है जिसमें विदेशों में सफलता हासिल करना भी शामिल है.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने एक वेबसाइट के कॉलम में लिखा, ''ऑस्ट्रेलिया में भारत की हालिया सफलता ने खिलाड़ियों के उस भरोसे को मजबूत किया है कि उनमें किसी भी परिस्थिति में जीत दर्ज करने की काबिलियत है.''

IND vs ENG: निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

उन्होंने लिखा, ''ऐसे युग में जब टीमों को विदेशी दौरों में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, भारत में इस सिलसिले को बदलने के लिए प्रतिभाओं की गहराई मौजूद है. अब कोई भी प्रतिद्वंद्वी टीम यह नहीं कह सकती कि जब भी भारत उनकी सरजमीं का दौरा करे तो 'बस लंबे रन-अप वाले तेज गेंदबाज चुन लो और श्रृंखला अपनी होगी'.''

इस क्रिकेट विशेषज्ञ को लगता है कि भारत वैसा ही दबदबा बना सकता है जैसा बीते समय में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ करता था, हालांकि अब ऐसा करना और अधिक मुश्किल हो गया है.

उन्होंने उस समय को याद किया जब दोनों टीमों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी.

शतक लगाने के मामले में कोहली-रोहित से पीछे नहीं है बेयरस्टो, आंकड़े भी दे रहे हैं गवाही

उन्होंने कहा, ''इतनी अपार प्रतिभा, तो उसी तरह है जैसी वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के दबदबे के दौरान हुआ करती थी जब उनके पास अच्छे खिलाड़ियों की भरमार थी और उसमें से कई तो पहली बार अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए इंतजार करते रहते थे.''

Last Updated : Mar 28, 2021, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.