साउथैम्पटन : ऑलराउंडर बेन स्टोक्स निजी कारणों से सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड ने क्रिस वोक्स और जोस बटलर की शानदार पारियों से जोरदार वापसी करते हुए पहला टेस्ट तीन विकेट से जीता था. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को जानकारी दी थी कि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पारिवारिक कारणों से पाकिस्तान के खिलाफ बचे हुए मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे. ईसीबी ने हालांकि उनके हटने का सही कारण नहीं बताया.
रॉबिन्सन ने 57 प्रथम श्रेणी मैचों में 244 विकेट लिए हैं और वो इससे पहले भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक टेस्ट में पदार्पण नहीं किया है. इंग्लैंड ने अपनी पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को भी हराया था जिसके साथ कोरोना वायरस के कारण निलंबन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई थी.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से एजेस बाउल पर शुरू होगा जहां मेहमान टीम सीरीज बराबर करने और मेजबान टीम सीरीज हथियाने उतरेगी. इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
-
We have named our squad for the second #raisethebat Test against Pakistan 👇
— England Cricket (@englandcricket) August 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We have named our squad for the second #raisethebat Test against Pakistan 👇
— England Cricket (@englandcricket) August 12, 2020We have named our squad for the second #raisethebat Test against Pakistan 👇
— England Cricket (@englandcricket) August 12, 2020
इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमीनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउले, सैम कुरेन, ओली पोप, ओली रोबिनसन, डोम सिबले, क्रिस वोक्स और मार्क वुड