नई दिल्ली: फिक्सिंग के किस्से से मशहुर पाकिस्तान सुपर लीग एक बार फिर खबरों में है. पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल)-2020 संस्करण की शुरुआत होने के दो दिन बाद ही एक विवाद ने जन्म ले लिया. मैच के दौरान टीम के एक अधिकारी को डगआउट में फोन पर बात करते हुए देखा गया. लीग में शुक्रवार रात खेले गए दूसरे मैच में कराची किंग्स के अधिकारी को खिलाड़ियों के डगआउट में मोबाइल पर बात करते हुए देखा गया. उनकी टीम इस दौरान पेशवर जाल्मी के खिलाफ फिल्डिंग कर रही थी.
इस पूरे प्रकरण को टीवी पर देखा गया और सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर भी किया गया.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इस पर टिप्पणी करने वालों में से एक थे.
उन्होंने ट्वीट किया,"डगआउट में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना गलत है."
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के मुताबिक, ड्रैसिंग रूम में खिलाड़ी या टीम प्रबंधन के सदस्य कोई भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकता. ये लोग सिर्फ वॉकी-टॉकी पर बातचीत कर सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, किंग्स टीम के मीडिया मैनेजर फैजल मिर्जा ने बताया कि जो शख्स फोन का इस्तेमाल करते देखा गया वो टीम के मैनेजर तारिक वासी थे. लेकिन टॉस के दौरान जो टीम शीट जारी की गई थी, उसमें नावेद राशिद को टीम का मैनजेर बताया गया था.
इस मैच में कराची किंग्स ने पेशवर जाल्मी को चार विकेट के नुकसान पर 202 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे पेशवर की टीम छुने में नाकाम रही और 191 रन पर ही ढेर हो गई. अंत में कराची किंग्स ने ये मैच 10 रन से जीत लिया.