ऑकलैंड: न्यूजीलैंड की टीम पर शनिवार को यहां भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शनिवार को धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने के लिए मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.
आईसीसी से जारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने टॉम लैथम की टीम पर ये जुर्माना इसलिए लगाया गया क्योंकि टीम ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम गेंदबाजी की थी.
न्यूनतम ओवर गति से संबंधित खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आचार संहिता के नियम 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर उनकी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए 20 प्रतिशत का जुर्माना लगाया जाता है.
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने ये जुर्माना स्वीकर कर लिया है. मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और ब्रुस ऑक्सनफोर्ड तथा तीसरे अंपायर लैंगटन रूसेरे तथा चौथे अंपायर जान डेंपसे ने यह आरोप लगाया. ये कीवियों पर लगा इस सीरीज का पहला जुर्माना है.
इससे पहले भारतीय टीम पर टी20 सीरीज के दो आखिरी मैच और पहले एकदिवसीय मैच में धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लग चुका है.
बता दें कि फॉर्म में चल रहे रॉस टेलर के नाबाद अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 22 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
ऑकलैंड में न्यूजीलैंड ने आठ विकेट पर 273 रन बनाए जिसके बाद भारतीय टीम 48.1 ओवर में 251 रन ही बना सकी और 22 रन से मुकाबला हार गई.
भारत को सीरीज के पहले वनडे में चार विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे 11 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा.