वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड ने बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक मेहमान भारत पर 51 रनों की बढ़त ले ली.
दिन के आखिरी सत्र का खेल खराब रौशनी के कारण पूरा नहीं हो सका और समय से पहले ही स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई. कीवी गेंदबाजों ने भारत को पहली पारी में 165 रनों पर ढेर कर दिया. मेजबान टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 216 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम अपने पहले दिन के स्कोर में 41 रनों का इजाफा कर पवेलियन लौट ली थी.
-
It's stumps in Wellington with deteriorating light forcing the end of the day's play.
— ICC (@ICC) February 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Kane Williamson's 89 gave New Zealand the advantage, but Ishant's three strikes kept India in the contest.#NZvIND Scorecard 👉 https://t.co/UxqdaHZ14g pic.twitter.com/jgluXRf9NX
">It's stumps in Wellington with deteriorating light forcing the end of the day's play.
— ICC (@ICC) February 22, 2020
Kane Williamson's 89 gave New Zealand the advantage, but Ishant's three strikes kept India in the contest.#NZvIND Scorecard 👉 https://t.co/UxqdaHZ14g pic.twitter.com/jgluXRf9NXIt's stumps in Wellington with deteriorating light forcing the end of the day's play.
— ICC (@ICC) February 22, 2020
Kane Williamson's 89 gave New Zealand the advantage, but Ishant's three strikes kept India in the contest.#NZvIND Scorecard 👉 https://t.co/UxqdaHZ14g pic.twitter.com/jgluXRf9NX
दिन के दूसरे सत्र में हालांकि ईशांत शर्मा 26 के कुल स्कोर पर टॉम लाथम (11) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराने में सफल रहे. जिसके बाद, ईशांत ने ब्लंडल को बोल्ड कर कीवी टीम को दूसरा झटका दिया। उन्होंने 80 गेंदों पर 30 रन बनाए.
इसके बाद न्यूजीलैंड के दो बेहतरीन बल्लेबाजों ने चायकाल तक भारत को तीसरी सफलता नहीं मिलने दी थी.
इससे पहले, भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी को पांच विकेट के नुकसान पर 122 रनों से आगे बढ़ाया. पहले दिन नाबाद लौटने वाले पंत रन लेने में गलतफहमी का शिकार हो गए और रन आउट हो गए. उन्होंने 53 गेंदों पर 19 रन बनाए. अपनी पारी में पंत ने एक चौका और एक छक्का लगाया. पंत का विकेट 132 के कुल स्कोर पर गिरा.
अगली ही गेंद पर टिम साउदी ने रविचंद्रन अश्विन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. एक छोर संभाले खड़े उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को साउदी ने अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया. 143 के कुल स्कोर पर रहाणे 46 रन बनाकर आउट हुए. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 138 गेंदों का सामना कर पांच चौके मारे.
अंत में मोहम्मद शमी ने तीन चौकों की मदद से 20 गेंदों पर 21 रन बनाए. ईशांत ने पांच रनों का योगदान दिया. ईशांत का विकेट काइल जेमिसन ने लिया और साउदी ने शमी का विकेट ले भारतीय पारी का अंत किया.
कीवी टीम के लिए जेमिसन और साउदी ने चार-चार विकेट लिए. बाउल्ट के हिस्से एक सफलता आई. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.
इसके बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी कीवी टीम की सलामी जोड़ी ने भोजनकाल तक संभल कर खेलते हुए कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया.