ब्रिसबेन: भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने फिटनेस समस्याओं से जूझ रही अपनी टीम की ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट श्रृंखला में जीत पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि एडीलेड में टेस्ट क्रिकेट में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर सिमटने के बाद यह 'अवास्तविक' लगता है.
शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे को अब तक का सबसे कठिन दौरा बताया.
उन्होंने कहा, "यह सबसे कठिन दौरा था. इससे बढकर कुछ नहीं. 36 रन पर आउट होने के बाद यह अवास्तविक लगता है."
![टीम इंडिया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10299762_ass.jpg)
पंत की पारी ने मुझे बेन स्टोक्स की याद दिला दी: जस्टिन लैंगर
भारत ने आखिरी टेस्ट तीन विकेट से जीतकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की.
कोच ने कहा, "पराजित होना अलग बात है लेकिन हार मानना हमारे शब्दकोष में नहीं है."
भारतीय टीम ने 328 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करके बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखी.