नई दिल्ली: सौराष्ट्र के मशहूर कोच अकबरखान बाबी का उम्र संबंधी परेशानियों के कारण बुधवार को निधन हो गया है. वह 80 साल के थे.
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एसीए) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बाबी साहब के नाम मशहूर अकबरखान चार दशकों तक कोचिंग से जुड़े रहे.
उन्होंने सौराष्ट्र के कई क्रिकेटरों को कोचिंग दी जिनमें धीरज प्रसन्ना, उदय जोशी, निरंजन मेहता, महेंद्र राजदेव आदि शामिल थे.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली ने भी कुछ समय तक उनसे कोचिंग ली थी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और एससीए के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक, बाबी संभवत: पहले ऐसे कोच थे जिन्होंने अपनी कोचिंग में ऑस्ट्रेलियाई शैली को अपनाया था. उन्होंने भारतीय कोच के रूप में काम किया था.