लंदन : टी-20 के स्टार वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, श्रीलंकाई टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा और साउथ अफ्रीका के धाकड़ गेंदबाज कगिसो रबाडा को 'द हंड्रेड' लीग के शुरूआती ड्राफ्ट में किसी भी टीम में जगह नहीं बनाई है. इन तीनों का रिजर्व प्राइज 125,000 पाउंड था लेकिन किसी भी टीम ने इनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई.
तो वहीं स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर मिशेल स्टार्क ने भी अपना रिजर्व प्राइज शीर्ष श्रेणी में रखा था फिर भी उनको लीग की टीम में जगह मिल गई है. स्मिथ और स्टार्क को वेल्श फायर के लिए खेलेंगे वहीं स्टार्क को साउथर्न ब्रेव में जगह मिली है.
यह भी पढ़ें- The Hundred : एशेज के चिर प्रतिद्वंद्वी आर्चर और वॉर्नर एक टीम के लिए खेलेंगे
टीम साउथर्न ब्रेव ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम डेविड वॉर्नर को अपनी टीम में लिया है. इसका मतलब ये हुआ कि अब एशेज में बुरे अनुभव के बाद वॉर्नर को खुशी होगी कि अब उनको जोफ्रा की तेज गेंदों का सामना नहीं करना पड़ेगा.