दुबई: आईसीसी के नए अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा कि उनके लिए 'बिग थ्री' जैसा कुछ भी मौजूद नहीं है, वो मानते हैं कि द्विपक्षीय और साथ ही साथ आईसीसी इवेंट दोनों ही शांतिपूर्वक तरीके से तालमेल बैठा कर आगे बढ़ सकते हैं.
'बिग थ्री' एक धारणा है जिसके तहत भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ग्लोबल बॉडी के राजस्व का बड़ा हिस्सा अर्जित करते हैं.
ये भी पढ़े: ICC के नए अध्यक्ष बने न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख ग्रेग बार्कले
चुनाव में भाग लेने के दौरान, न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले ने कहा कि एक धारणा बनाई गई थी कि वो द्विपक्षीय क्रिकेट को बाकि सभी चीजों से ज्यादा महत्व देते हैं. लेकिन ये सच्चाई से बहुत दूर है.
बार्कले ने कहा, "आसपास के मीडिया में बहुत गलत बयान जारी हुए हैं कि मैं दुनिया की बाकि के इवेंट्स से ज्यादा द्विपक्षीय क्रिकेट के पक्ष में हूं. लेकिन तथ्य ये है कि बेशक मैं द्विपक्षीय क्रिकेट का पैरोकार हूं क्योंकि ये सभी देशों में क्रिकेट की लाइफ-लाइन जैसा है."
बार्कले ने आगे कहा, "नियमित रूप से एक-दूसरे से खेलने वाले देश, प्रतिस्पर्धात्मकता को बनाए रखते हैं, जो कि फैन इंगेजमेंट को बढ़ाता है. ये विकास के मार्ग को चलाता है, ये क्रिकेट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है."
न्यूजीलैंड के प्रशासक बार्कले ने जिनके पास बीसीसीआई का समर्थन भी है उन्होंने कहा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वर्ल्ड इवेंट्स उतने महत्वपूर्ण नहीं हैं
उन्होंने बहुत अधिक क्रिकेट के खिलाफ चेतावनी भी दी.
उन्होंने कहा, "फिर आपको आईपीएल और बिग बैश जैसी लीग मिल जाती हैं. फिर आपको एथलीटों के स्वास्थ्य, सुरक्षा को देखना होगा जो सर्वोपरि है. हम उनसे हर वक्त प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं."
इस खेल के शक्तिशाली देशों में से एक भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बात करते हुए, बार्कले ने कहा कि वो "बिग थ्री" की धारणा में विश्वास नहीं करते हैं
उन्होंने कहा, "जहां तक मैं जानता हूं, कोई बिग थ्री नहीं है. मैं इसका सदस्य बिल्कुल नहीं हूं. सभी सदस्य महत्वपूर्ण हैं और उनके साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए."
बार्कले ने कहा, "मैं मानता हूं कि सदस्यों की चिंताए अलग हो सकती हैं ... मैं स्वीकार करता हूं कि उन बड़े देशों में से कुछ होस्टिंग और राजस्व की तर्ज पर ICC को कुछ निश्चित परिणाम प्रदान कर सकते हैं, इसलिए फिर से हमें उस पर ध्यान देने और उसे पहचानने की आवश्यकता है लेकिन कोई बिग थ्री नहीं है,"