ढाका: पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम सहित बांग्लादेश के नौ खिलाड़ी रविवार से चार स्थानों पर व्यक्तिगत ट्रेनिंग बहाल करेंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इसकी घोषणा की.
बीसीबी के बयान के अनुसार बोर्ड ने जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पहले चरण के अभ्यास सत्र के लिए चार स्थल तैयार किए हैं.
बयान के अनुसार, "खिलाड़ी अकादमी में दौड़ने के अलावा जिम सत्र में हिस्सा लेंगे और इंडोर सेंटर में बल्लेबाजी करेंगे. तीन अन्य स्थलों पर केवल दौड़ने और जिम की सुविधा उपलब्ध है."
मुश्फिकुर, इमरूल कायेस, मोहम्मद मिथुन, शफीयुल इस्लाम ढाका में जबकि सैयद खालिद अहमद और नसुम अहमद सिलहट में अभ्यास करेंगे. मेहदी हसन और नुरूल हसन खुलना में जबकि नईम हसन चटगांव में अभ्यास करेंगे.
पिछले महीने बांग्लादेश के पूर्व वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा के अलावा पूर्व खिलाड़ी नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए थे.
हालांकि वे कोविड-19 से उबरकर ठीक हो गए हैं. वे 20 जून को इस घातक वायरस की चपेट में आए थे जिसके बाद वे घर पर ही उपचार करवा रहे थे.
बता दें कि कई और क्रिकेट बोर्ड ने खेल की वापसी के लिए अपने-अपने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की इजाजत दे दी हैं. पिछले हफ्ते ही न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने जारी बयान में कहा था कि अगले कुछ महीनों में छह राष्ट्रीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा.
एनजेडसी ने कहा, "न्यूजीलैंड के शीर्ष पुरुष और महिला क्रिकेटर इस सप्ताह लिंकन स्थित हाई परफोरमेन्स सेंटर में टीम अभ्यास में वापसी करेंगे. आगामी महीनों में आयोजित किए जाने वाले छह राष्ट्रीय शिविरों में से यह पहला शिविर होगा."
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को अभ्यास शुरू करने के लिए देश के खेल मंत्रालय से मंजूरी मिली थी. भारतीय क्रिकेट टीम के भी कई खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू कर दी है. हालांकि शनिवार को हुई बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल मीटिंग में इस बात पर चर्चा की गई है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप अहमदाबाद और धर्मशाला के अलावा दुबई में भी लगाया जा सकता है.