शारजाह : किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को शारजाह के मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से करारी मात दी. इस जीत का श्रेय ओपनर्स मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और तीसरे नंबर पर उतरे क्रिस गेल को जाता है. ये मैच आखिरी गेंद तब गया था, गेल के आउट होने के बाद पंजाब को जीत के लिए एक बॉल पर एक रन बनाना था. निकोलस पूरन ने अखिरी गेंद पर छक्का जड़ कर जीत दर्ज की.
राहुल और मयंक ने टीम को अच्छी शुरुआत दी, हालांकि मयंक 45 रन बना कर आउट हो गए थे. राहुल की कप्तानी पारी और गेल के खेल ने मैच को जिताया. गौरतलब है कि जनवरी के बाद से गेल का ये पहला मैच था. गेल ने अर्धशतक जमाया था. गेल और राहुल मैच को आखिरी ओवर तक ले गए और पूरन ने छक्का मार कर मैच जिता दिया.
मैच के बाद अग्रवाल से बात करते हुए पूरन ने कहा कि टी-20 फॉर्मेट का सबसे महान बल्लेबाज कौन है. उन्होंने इस मामले में गेल का नाम लिया.
पूरन ने कहा, "मेरे लिए तो गेल टी-20 के महान खिलाड़ी हैं. जब क्रिस बल्लेबाजी करते हैं, तब हमारे पास जीतने के पूरे चांस होते हैं. जब वो वहां होते हैं तो कैंप में अलग ही माहौल होता है. उन्होंने धीमी शुरुआत की, लेकिन उन्होंने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेली थी. उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि वे टी-20 से सबसे महान बल्लेबाज क्यों हैं. बहुत अच्छा लगता है जब वे रन बनाते हैं."
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: दिनेश कार्तिक की जगह मोर्गन बने KKR के कप्तान
जब आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था तब पूरन ने छक्का मार कर मैच जिता दिया था.