सिडनी: न्यूजीलैंड की हरफनमौला खिलाड़ी हेले जेनसेन ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के छठे सीजन में होबार्ट हरिकैंस के साथ करार किया है. लीग की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो रही है.
हरिकैंस के महाप्रबंधक स्कॉट बार्नेस ने कहा कि जेनेसन का हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन और टी-20 विश्व कप-2020 में प्रदर्शन अच्छा रहा था इसलिए टीम ने उन्हें टीम में शामिल किया गया है.
-
THE SQUAD IS IN. 🔥
— Hobart Hurricanes WBBL (@HurricanesWBBL) October 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
SEE HERE: https://t.co/bXKVtxLuQB #TasmaniasTeam #WBBL06 pic.twitter.com/ojfeLA5rY1
">THE SQUAD IS IN. 🔥
— Hobart Hurricanes WBBL (@HurricanesWBBL) October 9, 2020
SEE HERE: https://t.co/bXKVtxLuQB #TasmaniasTeam #WBBL06 pic.twitter.com/ojfeLA5rY1THE SQUAD IS IN. 🔥
— Hobart Hurricanes WBBL (@HurricanesWBBL) October 9, 2020
SEE HERE: https://t.co/bXKVtxLuQB #TasmaniasTeam #WBBL06 pic.twitter.com/ojfeLA5rY1
बार्नेस ने कहा, "न्यूजीलैंड क्रिकेट सिस्टम जेनसेन के लिए शानदार रहा है और इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि वो टीम में अच्छे से रम जाएंगी."
उन्होंने कहा, "वो न्यूजीलैंड टीम के लिए सबसे पहले 2013-14 सीजन में खेली थीं. इस साल हुए विश्व कप मैच के पहले मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था जो बताता है कि उनके अंदर कितनी प्रतिभा है."
हरिकैंस की टायला व्लामिंक और मैसी गिब्सन चोट के चलते इस साल टीम के साथ सफर नहीं करेंगी.
डब्ल्यूबीबीएल में अपने पहले खिताब को तरस रही होबार्ट हरिकैंस ने नाओमी स्टेलनबर्ग, एमी स्मिथ और एमा थॉमसन को भी अपनी टीम में शामिल किया है.