ETV Bharat / sports

WBBL-6 : होबार्ट हरिकैंस से जुड़ीं न्यूजीलैंड की हेले जेनसेन - Tyla Vlamink

डब्ल्यूबीबीएल टीम होबार्ट हरिकैंस के महाप्रबंधक स्कॉट बार्नेस ने कहा है कि हेले जेनसेन के अंदर काफी प्रतिभा है और इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि वो टीम में अच्छे से रम जाएंगी.

होबार्ट हरिकैंस
होबार्ट हरिकैंस
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 7:11 PM IST

सिडनी: न्यूजीलैंड की हरफनमौला खिलाड़ी हेले जेनसेन ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के छठे सीजन में होबार्ट हरिकैंस के साथ करार किया है. लीग की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो रही है.

हरिकैंस के महाप्रबंधक स्कॉट बार्नेस ने कहा कि जेनेसन का हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन और टी-20 विश्व कप-2020 में प्रदर्शन अच्छा रहा था इसलिए टीम ने उन्हें टीम में शामिल किया गया है.

बार्नेस ने कहा, "न्यूजीलैंड क्रिकेट सिस्टम जेनसेन के लिए शानदार रहा है और इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि वो टीम में अच्छे से रम जाएंगी."

उन्होंने कहा, "वो न्यूजीलैंड टीम के लिए सबसे पहले 2013-14 सीजन में खेली थीं. इस साल हुए विश्व कप मैच के पहले मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था जो बताता है कि उनके अंदर कितनी प्रतिभा है."

डब्ल्यूबीबीएल और बीबीएल खिताब
डब्ल्यूबीबीएल और बीबीएल खिताब

हरिकैंस की टायला व्लामिंक और मैसी गिब्सन चोट के चलते इस साल टीम के साथ सफर नहीं करेंगी.

डब्ल्यूबीबीएल में अपने पहले खिताब को तरस रही होबार्ट हरिकैंस ने नाओमी स्टेलनबर्ग, एमी स्मिथ और एमा थॉमसन को भी अपनी टीम में शामिल किया है.

सिडनी: न्यूजीलैंड की हरफनमौला खिलाड़ी हेले जेनसेन ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के छठे सीजन में होबार्ट हरिकैंस के साथ करार किया है. लीग की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो रही है.

हरिकैंस के महाप्रबंधक स्कॉट बार्नेस ने कहा कि जेनेसन का हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन और टी-20 विश्व कप-2020 में प्रदर्शन अच्छा रहा था इसलिए टीम ने उन्हें टीम में शामिल किया गया है.

बार्नेस ने कहा, "न्यूजीलैंड क्रिकेट सिस्टम जेनसेन के लिए शानदार रहा है और इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि वो टीम में अच्छे से रम जाएंगी."

उन्होंने कहा, "वो न्यूजीलैंड टीम के लिए सबसे पहले 2013-14 सीजन में खेली थीं. इस साल हुए विश्व कप मैच के पहले मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था जो बताता है कि उनके अंदर कितनी प्रतिभा है."

डब्ल्यूबीबीएल और बीबीएल खिताब
डब्ल्यूबीबीएल और बीबीएल खिताब

हरिकैंस की टायला व्लामिंक और मैसी गिब्सन चोट के चलते इस साल टीम के साथ सफर नहीं करेंगी.

डब्ल्यूबीबीएल में अपने पहले खिताब को तरस रही होबार्ट हरिकैंस ने नाओमी स्टेलनबर्ग, एमी स्मिथ और एमा थॉमसन को भी अपनी टीम में शामिल किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.