ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड महिला टीम की तेज गेंदबाज ताहुहु चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर - Gabby Sullivan

इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान चोटिल हुई किवी टीम की तेज गेंदबाज लिआ ताहुहु को सीरीज के आगामी मुकाबलों के लिए आराम दिया गया है.

तेज गेंदबाज लिआ ताहुहु
तेज गेंदबाज लिआ ताहुहु
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 5:40 PM IST

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड महिला टीम की तेज गेंदबाज लिआ ताहुहु चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गई हैं. ताहुहु को इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान चोट लगी थी.

न्यूजीलैंड महिला टीम के कोच बोब कार्टर ने कहा, "ताहुहु के चोटिल होने की खबर दुखद है और उनका सीरीज से बाहर होना टीम के लिए झटका है. हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं."

भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बने इशांत शर्मा, ऐसा रहा अभी तक का सफर

तेज गेंदबाज गैबी सुलिवान
तेज गेंदबाज गैबी सुलिवान

ताहुहु की जगह 22 वर्षीय अनकैप्ड तेज गेंदबाज गैबी सुलिवान को वनडे टीम में शामिल किया गया है.

न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही यह न्यूजीलैंड महिला टीम की लगातार 10वीं वनडे हार है.

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड महिला टीम की तेज गेंदबाज लिआ ताहुहु चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गई हैं. ताहुहु को इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान चोट लगी थी.

न्यूजीलैंड महिला टीम के कोच बोब कार्टर ने कहा, "ताहुहु के चोटिल होने की खबर दुखद है और उनका सीरीज से बाहर होना टीम के लिए झटका है. हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं."

भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बने इशांत शर्मा, ऐसा रहा अभी तक का सफर

तेज गेंदबाज गैबी सुलिवान
तेज गेंदबाज गैबी सुलिवान

ताहुहु की जगह 22 वर्षीय अनकैप्ड तेज गेंदबाज गैबी सुलिवान को वनडे टीम में शामिल किया गया है.

न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही यह न्यूजीलैंड महिला टीम की लगातार 10वीं वनडे हार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.