वेलिंगटन : न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 12 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 'क्लीन स्वीप' कर लिया और टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के समकक्ष शीर्ष पर भी पहुंच गई. वेस्टइंडीज ने चौथे दिन सोमवार को छह विकेट पर 244 रन से आगे खेलना शुरू किया. पहली पारी में 329 रन से पिछड़ने के बाद फॉलोआन खेलते हुए उसे पारी की हार टालने के लिये 85 रन की जरूरत थी. वेस्टइंडीज टीम 317 रन पर आउट हो गई जो इस श्रृंखला में उसका सर्वोच्च स्कोर था.
-
How good is sport! Catching up with @windiescricket post play at the @BasinReserve. Great snaps from @PhotosportNZ #NZvWI pic.twitter.com/6m8jSl6cw9
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">How good is sport! Catching up with @windiescricket post play at the @BasinReserve. Great snaps from @PhotosportNZ #NZvWI pic.twitter.com/6m8jSl6cw9
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 14, 2020How good is sport! Catching up with @windiescricket post play at the @BasinReserve. Great snaps from @PhotosportNZ #NZvWI pic.twitter.com/6m8jSl6cw9
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 14, 2020
यह भी पढ़ें- नेट्स पर मयंक अग्रवाल के 'मेंटर' बने विराट कोहली, मिला टिप्स का ये फायदा
बारिश के कारण खेल थोड़ी देर से शुरू हुआ लेकिन न्यूजीलैंड ने सकारात्मक शुरूआत की. वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर दिन में चौथे ओवर में आउट हो गए. होल्डर ने 61 रन बनाए और जोशुआ डा सिल्वा के साथ 82 रन की साझेदारी भी की. उन्हें टिम साउदी ने बोल्ड किया. अलजारी जोसेफ ने दो छक्के और तीन चौके समेत 24 रन बनाए लेकिन साउदी की गेंद पर विकेटकीपर बी जे वाटलिंग को कैच दे बैठे. साउदी का यह मैच में सातवां विकेट था और उनके कुल 296 विकेट हो गए हैं. वह न्यूजीलैंड के लिये 300 टेस्ट विकेट लेने वाले रिचर्ड हैडली और डेनियल विटोरी के बाद तीसरे गेंदबाज बनने की दहलीज पर हैं.
यह भी पढ़ें- Happy B'day Chinaman : 26 साल के हुए कुलदीप यादव, यहां पढ़िए उनके शानदार रिकॉर्ड्स
टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले विकेटकीपर डा सिल्वा ने 77 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन नील वेगनेर की गेंद पर आउट हो गए. आखिरी बल्लेबाज शेनोन गैब्रियल को वेगनेर ने खाता खोले बिना बोल्ड कर दिया. इस जीत से न्यूजीलैंड के आस्ट्रेलिया के समान 116 अंक हो गए हैं जो टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में भी न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर आ गई.