माउंट मौंगानुई: तेज गेंदबाज टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर सहित उत्तरी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण ठप चल रही क्रिकेट गतिविधियों के बाद ट्रेनिंग पर वापस लौटे हैं.
इससे पहले 13 से 16 जुलाई के बीच दक्षिण के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू की थी. न्यूजीलैंड टीम का दूसरा राष्ट्रीय शिविर 19 से 24 जुलाई तक चलेगा. न्यूजीलैंड टीम के सभी छह राष्ट्रीय शिविर कोरोना के कारण प्रभावित हुए थे.
न्यूजीलैंड के पुरुष खिलाड़ी दो चरणों में सप्ताह के अंत में ट्रेनिंग किया करेंगे जबकि महिला खिलाड़ी सोमवार से गुरुवार तक ट्रेनिंग करेंगी.
सलामी बल्लेबाज जीत रावल जिन्हें हाल ही में न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध से बाहर किया गया था लेकिन उन्हें शिविर के लिए बुलाया गया है. 31 साल के रावल आने वाले घरेलू सत्र के लिए उत्तरी जिले में गए हैं.
पुरुषों के शिविर का नेतृत्व मुख्य कोच गैरी स्टिड और महिला शिविर का संचालन बॉब कार्टर करेंगे. न्यूजीलैंड पुरुष टीम के गेंदबाजी कोच शेन जुर्गेंसन और जैकब ओरम भी शिविर में शामिल रहेंगे.
कोरोना के कारण न्यूजीलैंड का अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर प्रभावित हुआ है. न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा छोटा हुआ है जबकि इंग्लैंड और बांग्लादेा सीरीज स्थगित हुई है. न्यूजीलैंड का आखिरी मुकाबला मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्शकों के बिना खेला गया था.
न्यूजीलैंड उन देशों में शामिल है जो कोरोना वायरस से बहुत कम प्रभावित है. वहां 1500 के करीब मामले ही सामने आए जिसमें से 1400 से अधिक ठीक हो चुके हैं. अभी तक वहां कोविड-19 के कारण केवल 22 लोगों की मौत हुई है.
बता दें कि न्यूजीलैंड में लॉकडाउन हटने के बाद कई स्पोर्टस इवेंट भी शुरू हो गए हैं. पिछले महीने 13 जून को यहां सुपर रग्बी लीग में ऑकलैंड ब्लूज और वेलिंग्टन हरीकेंस का मुकाबला हुआ था, जिसमें ब्लूज ने जीत दर्ज की थी. ईडन पार्क में हुए इस मैच को देखने के लिए 43 हजार फैंस पहुंचे थे. यहां दर्शकों के पहुंचने का 15 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया था. कोरोनावायरस के बाद यह न्यूजीलैंड में होने वाला पहला प्रोफेशनल स्पोर्ट्स इवेंट था.