हैदराबाद : न्यूजीलैंड की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल की मौजूदगी ने सबको चौकाया है. टीम में टॉम ब्लंडेल को रिजर्व विकेटकीपर के रूप में जगह दी गई है. वहीं लेग स्पिनर के लिए ईश सोढ़ी टॉड एस्टल को रिप्लेस करने में कामयाब रहे.
1 जून को पहला मैच
न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर सातवें ऐसे खिलाड़ी होंगे जो टीम के लिए चौथा विश्वकप खेलेंगे. जबकि कप्तान विलियमसन, मार्टिन गप्टिल और टिम साउदी अपना तीसरा विश्वकप खेलेंगे. न्यूजीलैंड की टीम वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड विश्वकप में अपना पहला मैच 1 जून को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी.
कोच गैरी स्टीड ने कहा, 'हमने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ये टीम टूर्नामेंट में आगे तक जाने में सक्षम है. ये टीम अपनी क्षमता के अनुसार खेल सके तो न्यूजीलैंड को गौरवान्वित करेंगे.
नियमित विकेटकीपर टॉम लाथम की उंगली में चोट के कारण ब्लंडेल को मौका दिया गया है. ब्लंडेल ने लिस्ट ए के 40 मैचों में 762 रन बनाए हैं. उन्होंने 37 कैच और 4 स्टंपिंग भी किया है.
विश्वकप के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम-
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डे ग्रांडहोम, लोकी फग्युर्सन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशाम, हेनरी निशोल्स, मिशेल सेंटलेर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर.