हैदराबाद : न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पांचवां मैच बारिश की वजह से देरी से शुरु हुआ. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इससे पहले वनडे फॉर्मेट के विश्वकप 2019 में दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच टाई हुआ था. उसके बाद सुपर ओवर भी हुआ वो भी टाई रहा था. वहीं ज्यादा बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को विश्व विजेता घोषित किया गया था.
न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े. गुप्टिल 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए. मुनरो ने 21 गेंद में 46 रन बनाए. रास टेलर 3 रन बनाकर रन आउट हुए.
टिम सेफर्ट ने 16 गेंद में 39 रनों की धमाकेदार पारी खेला. उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए. इंग्लैंड की ओर से सैम करन, टाम, आदिल और महमदू ने 1-1 विकेट लिया. पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 से सीरीज बराबरी पर है.