नई दिल्ली: नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पारस खड़का को शुक्रवार को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाए गए और वह अभी अपने घर पर ही आइसोलेशन पर हैं.
दशक के आईसीसी पुरुष एसोसिएट क्रिकेटर की दौड़ में शामिल खड़का ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को आरटी पीसीआर परीक्षण करवाया जो पॉजीटिव आया है.
उन्होंने ट्वीट किया, "हल्के लक्षणों के बाद मैंने पिछले दो दिनों से खुद को टीम से अलग कर दिया और कल शाम से मेरी गंध और स्वाद चला गया. मैंने आज सुबह अपना पीसीआर परीक्षण करवाया और रिपोर्ट के अनुसार मैं कोविड-19 के लिए पॉजीटिव हूं."
खड़का ने कहा, "मैं अभी घर में ही आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के बताये गए सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहा हूं,"
लेग स्पिनर संदीप लेमिचाने और स्पिनर बसंत रेगमी भी हाल में पॉजीटिव पाए गए थे.