हैदराबाद : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का मिजाज एक जैसा है. उनका कहना है कि दोनों ही जीतने की प्रबल इच्छा से खेलते हैं. स्टोक्स आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर इंग्लैंड का नेतृत्व करने वाले हैं क्योंकि कप्तान जो रूट की पत्नी गर्भवती हैं तो वे पहला मैच नहीं खेल सकेंगे. जो रूट ने भी कहा है कि स्टोक्स में उनको कोहली की छवि दिखाई देती है.
![नासिर हुसैन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/nasser-hussain-1534228840_0306newsroom_1591153525_914.jpg)
नासिर ने कहा, "बेन स्टोक्स हर स्थिति में यही सोचते हैं कि मैच जीता जा सकता है. हेडिंग्ले में हमने उन्हें ऐसा करते देखा है. वर्ल्ड कप 2019 में हमने स्टोक्स को यही करते देखा है. उनका चरित्र विराट कोहली जैसा है. वह हर हाल में जीतना चाहते हैं."
![विराट कोहली और बेन स्टोक्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/ben_stokes_virat_kohli_ian_ap_1706newsroom_1592407981_801.jpg)
गौरतलब है कि स्टोक्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक हैं. 2019 विश्व कप में इंग्लैंड को पहला खिताब जितावे में भी उनका अहम योगदान था. एशेज सीरीज को ड्रॉ करवाने में भी उनकी भूमिका थी. वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन बेहतरीन था. उन्होंने पांच फिफ्टी की मदद से के साथ 465 रन बनाए थे. अपना आखिरी अर्द्धशतक उन्होंने विश्व कप के फाइनल में जड़ा था
![विराट कोहली और बेन स्टोक्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/virat-kohli-ben-stokes-png_1200x900_1706newsroom_1592407981_68.jpg)
नासिर हुसैन ने कहा, "बेन स्टोक्स एक बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में कप्तानों का चुनाव हमेशा गलत रहा है. परंपरागत रूप से हरफनमौला खिलाड़ियों ने अच्छी कप्तानी नहीं की है. जैसे इयान बाथम और एंड्रयू फ्लिंटॉफ कप्तानी में कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन स्टोक्स अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं. बेन स्टोक्स ड्रेसिंग रूम में भी लीडर की तरह व्यवहार करते हैं. मुझे जो रूट की कप्तानी भी पसंद है. बेन उस समय उपकप्तान थे. कुछ लीडर होते हैं, जिन्हें कप्तानी की पट्टा हाथ पर बांधने की जरूरत नहीं होती. बेन स्टोक्स उसी तरह के कप्तान हैं."