ETV Bharat / sports

'भारत को हल्के में मत लो और अपनी बेस्ट टीम चुनो' - ind vs eng

नासिर हुसैन ने कहा, "भारत एक कठिन टीम हैं. मुझे लगता है कि कोहली ने इस टीम को ऐसा बनाया है. वे घर में कोई गलती नहीं करती है. वे एक संयुक्त टीम है."

Nasser Hussain
Nasser Hussain
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 10:21 PM IST

लंदन : पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लैंड से कहा है कि वह भारत दौरे पर होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को हल्के में ना लें और अपनी बेस्ट टीम चुनें. चेपक के नाम से मशहूर चेन्नई का एम.ए चिदंबरम स्टेडियम भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मैचों की मेजबानी करेगा. इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मेजबान भारत का शानदार रिकॉर्ड रहा है.

नासिर ने कहा, "कोई भी टीम जो ऑस्ट्रेलिया जाए, 36 रन पर आलआउट हो जाए, फिर 0-1 से पीछे हो जाए, कोहली को खो दे, अपना गेंदबाजी आक्रमण खो और और फिर आस्ट्रेलिया में विजयी वापसी करे तो उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता."

उन्होंने कहा, "वह एक कठिन टीम हैं. मुझे लगता है कि कोहली ने इस टीम को ऐसा बनाया है. वे घर में कोई गलती नहीं करती है. वे एक संयुक्त टीम है."

पूर्व कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड को अपने पहले टेस्ट में अपनी बेस्ट टीम के साथ उतरनी चाहिए.

उन्होंने कहा, "मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि मैंने हमेशा से देखा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज हमेशा शानदार रही है. मैं उनसे कहना चाहूंगा कि आप बेस्ट 13 से 15 खिलाड़ियों के साथ चेन्नई जाएं."

भारत दौरे पर इंग्लैंड को शुरुआती दोनों टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है. पहला टेस्ट पांच से नौ फरवरी तक जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- लोग मेरा पटाखों और केक के साथ घर पर इंतजार कर रहे थे... पालघर के माहौल पर बोले शार्दुल ठाकुर

चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड ने अब तक नौ टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से मेजबान भारत ने पांच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड के हिस्से में तीन जीत नसीब हुई है. वहीं, दोनों टीमों के बीच 1982 में खेला गया मैच ड्रॉ रहा था.

लंदन : पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लैंड से कहा है कि वह भारत दौरे पर होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को हल्के में ना लें और अपनी बेस्ट टीम चुनें. चेपक के नाम से मशहूर चेन्नई का एम.ए चिदंबरम स्टेडियम भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मैचों की मेजबानी करेगा. इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मेजबान भारत का शानदार रिकॉर्ड रहा है.

नासिर ने कहा, "कोई भी टीम जो ऑस्ट्रेलिया जाए, 36 रन पर आलआउट हो जाए, फिर 0-1 से पीछे हो जाए, कोहली को खो दे, अपना गेंदबाजी आक्रमण खो और और फिर आस्ट्रेलिया में विजयी वापसी करे तो उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता."

उन्होंने कहा, "वह एक कठिन टीम हैं. मुझे लगता है कि कोहली ने इस टीम को ऐसा बनाया है. वे घर में कोई गलती नहीं करती है. वे एक संयुक्त टीम है."

पूर्व कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड को अपने पहले टेस्ट में अपनी बेस्ट टीम के साथ उतरनी चाहिए.

उन्होंने कहा, "मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि मैंने हमेशा से देखा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज हमेशा शानदार रही है. मैं उनसे कहना चाहूंगा कि आप बेस्ट 13 से 15 खिलाड़ियों के साथ चेन्नई जाएं."

भारत दौरे पर इंग्लैंड को शुरुआती दोनों टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है. पहला टेस्ट पांच से नौ फरवरी तक जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- लोग मेरा पटाखों और केक के साथ घर पर इंतजार कर रहे थे... पालघर के माहौल पर बोले शार्दुल ठाकुर

चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड ने अब तक नौ टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से मेजबान भारत ने पांच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड के हिस्से में तीन जीत नसीब हुई है. वहीं, दोनों टीमों के बीच 1982 में खेला गया मैच ड्रॉ रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.