हैदराबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे प्रभावशाली तेज गेंदबाज नसीम शाह की गेंदबाजी को घातक माना जाता है. 17 वर्षीय नसीम पहले ही अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट चटकाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. जब उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया था तब वे 16 साल के थे. उन्होंने अब विश्व के उन तीन बल्लेबाजों का नाम बताया है जो उनकी 'ड्रीम हैट्रिक' है.
नसीम ने बांग्लादेश के खिलाफ इस साल की शुरुआत में हैट्रिक ली थी. अब वे भारत के रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को आउट करना चाहते हैं और यही उनकी ड्रीम हैट्रिक है.
भारत के स्टार ओपनर और उपकप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा है कि वे दुनिया के हर शॉट खेल सकते हैं और उनको आउट करना सपना साकार होना होगा.
उन्होंने कहा, "रोहित शर्मा हर तरह की डिलीवरी खेल सकते हैं, चाहे वो शॉर्ट हो या गुड लेंथ हो. उनके रिकॉर्ड ही उनके लिए बोलते हैं और उनका विकेट लेना मेरे लिए सपना साकार होने जैसा होगा."
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "स्टीव स्मिथ अपनी बल्लेबाजी तकनीकों में काफी अच्छे हैं उनको आउट करना मेरे लिए खुशी की बात होगी. पहले मैंने उनको गेंद डाली है लेकिन उनका विकेट लेना मेरे लिए अच्छा अनुभव होगा."
नसीम को रोहित और स्टीव को आउट करने के लिए काफी इंतजार करना होगा. लेकिन उनके पास पांच अगस्त से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जो रूट को आउट करने का सुनहरा मौका होगा. शाह फिलहाल डर्बी में अपनी टीम के साथ हैं. उनको इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.