मैनचेस्टर: पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वह अपने दम पर टेस्ट मैच जिता सकते हैं.
नसीम उस पाकिस्तान टीम में हैं जो बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है. सीरीज का पहला मैच ओल्ड टैफर्ड पर खेला जाएगा.
दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज इसी साल की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेने के बाद टेस्ट में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने वाला गेंदबाज बना था.
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक मिस्बाह ने कहा, "वकार यूनुस और मैंने, नसीम को गद्दाफी स्टेडियम में देखा था और वह एक पूर्ण गेंदबाज की तरह लग रहे थे. हमने सोचा था कि बेशक उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेली हो लेकिन उन्हें सीधे ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए."
उन्होंने कहा, "जब वह वहां गए, तब तक वह चार मैच खेल चुके थे और 17 विकेट ले चुके थे. हमने उनमें प्रतिभा देखी थी और अब हमने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबूत देख लिया है. वह हैट्रिक ले चुके हैं और पांच विकेट भी. वह ऐसे गेंदबाज हैं जो अपने दम पर मैच जीत सकते हैं."
इसके अलावा कोच मिसबाह उल हक ने स्वीकार किया कि तरोताजा बने रहना ही सफलता की कुंजी होगा.
उन्होंने कहा, "हर कोई फिट है और मानसिक स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट अलग है. मैदान पर आने के बाद कई बार दबाव बन जाता है लेकिन हम मानसिक रूप से तरोताजा रहने की कोशिश करेंगे. पूरी श्रृंखला में खिलाड़ियों का उत्साह बढाते रहेंगे."
पाकिस्तानी टीम से इंग्लैंड को कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है. उसका तेज गेंदबाजी आक्रमण बेहतरीन है और स्पिनर भी आला दर्जे के हैं. पाकिस्तान यासिर शाह और शादाब खान के रूप में दो स्पिनर उतार सकता है. वहीं बल्लेबाजी में सभी की नजरें बाबर आजम पर लगी होगी.
बता दें कि पाकिस्तान की टीम 2010 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पिछले चार टेस्ट सीरीज में अजेय रही है. पाकिस्तान ने 2012 में घरेलू सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से, 2015 में 2-0 से हराया है जबकि उसने इंग्लैंड में 2016 में 2-2 से और 2018 में 1-1 से सीरीज ड्रॉ खेला.