हैदराबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत दौरे का जिक्र छिड़ा तो सुर्खियों में अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम भी छा गया.
सरदार पटेल स्टेडियम हाल ही में दोबारा बनकर तैयार हुआ है जिसका उद्घाटन 24 फरवरी को डॉनल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ मिलकर करेंगे.
इस नवनिर्मित स्टेडियम की कई खास विशेषताएं हैं. 2015 में इसी पुराने स्टेडियम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया था ताकि ये दोबारा ज्यादा सुविधाओं के साथ बनाया जा सके.
पुराने मोटेरा स्टेडियम में लगभग 53 हजार लोगों के बैठने की जगह थी. जबकि इस नए स्टेडियम में लगभग 1 लाख 10 हजार लोग एकसाथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका गए थे तब ट्रंप ने मोदी के सम्मान में टेक्सस में 'हाउडी मोदी ' कार्यक्रम का आयोजन किया था.
मोदी के इस कार्यक्रम में 40 हजार लोगों ने शिरकत की थी. अब पीएम मोदी वैसा ही सम्मान राष्ट्रपति ट्रंप को 'केमछो ट्रंप' का आयोजन कर देना चाहते हैं.
इस कार्यक्रम में 1 लाख 10 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद की जा रही है. गुजरात क्रिकेट असोसिएशन द्वारा बनवाया गया ये क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा ऐसा स्टेडियम होगा, जहां 1 लाख 10 हजार लोग बैठ सकते हैं इस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) है जिसकी क्षमता लगभग 1 लाख दर्शकों की है.
मोटेरा स्टेडियम का नवनिर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का ड्रीम प्रॉजेक्ट है. मोदी और शाह ने इस प्रॉजेक्ट की नींव तब रखी थी, जब अमित शाह गुजरात क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष थे.