हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग की गत चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने रविवार को आईपीएल 2020 के लिए अपनी नई किट का खुलासा किया. आपको बता दें कि भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते इस साल आईपीएल को यूएई में करवाया जा रहा है. ये लीग 19 सितंबर से लेकर 10 नवंबर तक चलेगी.
अपनी नई किट का खुलासा उन्होंने आज ट्रेनिंग के पहले सत्र के बाद किया. शनिवार को उन्होंने इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी. उन्होंने शनिवार को टीजर शेयर किया था.
-
👕 BLUE. ✨GOLD. 👊🏻AALA RE!!!
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
😍 The wait is over. Paltan, here’s our official jersey for #Dream11IPL! 💙
Pre-order on: https://t.co/14Jd096jBN#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @hydroman_333 @thesouledstore pic.twitter.com/4eKZYWjQPV
">👕 BLUE. ✨GOLD. 👊🏻AALA RE!!!
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 30, 2020
😍 The wait is over. Paltan, here’s our official jersey for #Dream11IPL! 💙
Pre-order on: https://t.co/14Jd096jBN#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @hydroman_333 @thesouledstore pic.twitter.com/4eKZYWjQPV👕 BLUE. ✨GOLD. 👊🏻AALA RE!!!
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 30, 2020
😍 The wait is over. Paltan, here’s our official jersey for #Dream11IPL! 💙
Pre-order on: https://t.co/14Jd096jBN#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @hydroman_333 @thesouledstore pic.twitter.com/4eKZYWjQPV
मुंबई इंडियंस की नई जर्सी में हल्का नीला रंग और बाजुओं पर गोल्डन रंग की स्ट्रिप्स लगी हुई है. जर्सी के साइड और ट्राउजर्स पर गहरा नीला रंग है.
गौरतलब है कि यूएई में अपना क्वारंटीन पीडियड खत्म करने के बाद टीम के खिलाड़ियों ने शनिवार को नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. नेट्स पर रोहित शर्मा ने काफी पसीना बहाया था.
मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में रोहित शर्मा कहते नजर आ रहे थे कि – यहां आ कर ही बहुत अच्छा लग रहा है. हालांकि अभी सिर्फ एक घंटा ही हुआ है, लेकिन अभी हमको बहुत मेहनत करनी है.
रोहित ने आगे कहा- अभी यहां बहुत गर्मी है, बस अब इस कंडीशन, पिच और बाकी चीजों के हिसाब से ढल रहे हैं.