मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुकेश अंबानी द्वारा होस्ट की गई दिवाली पार्टी में मौजूद नहीं थे जिस कारण फैंस को ये लगने लगा कि बुमराह मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं रहे. साथ ही उनको ये लगा कि वे आरसीबी में जा रहे हैं.
इस पार्टी में मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी मौजूद थे. रोहित शर्मा, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कोच महेला जयवर्दने जैसे दिग्गज मौजूद थे. उस पार्टी की फोटो फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया से पोस्ट की गई थीं. इसमें टीम के मेंटर सचिन तेंदुलकर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नजर नहीं आए.
यह भी पढ़ें- स्टीव स्मिथ ने अपने भारतीय फैंस को दीं दिवाली की शुभकामनाएं, देखें पोस्ट
आपको बता दें कि जसप्रीत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं. साल 2016 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था जिसके बाद से उनके रैंक बेहतर ही होते रहे हैं. वे टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट के बेहतरीन गेंदबाज हैं.