मुंबई: शुभमन गिल और क्रिस लिन ने केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलाई. लिन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 41 रन बनाए. वहीं दूसरी तरफ पिछले मैच के हीरो रहे गिल पूरी तरह से फ्लॉप रहे. गिल 16 गेंद खेलकर सिर्फ 9 रन ही बना सके.
बल्लेबाजों ने खेली धीमी पारी
रॉबिन उथप्पा ने एक छोर से पारी को संभाले रखा लेकिन वो भी धीमे गति से रन बनाते रहे. जिसका खामियाजा केकेआर को चुकाना पड़ा है. उथप्पा ने 44 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 39 रन बनाए. दिनेश कार्तिक तेजी से रन बनाने के चक्कर में जल्दी आउट हुए. कार्तिक 9 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हुए.
पूरे टूर्नामेंट में केकेआर के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले आंद्रे रसेल इतने महत्वपूर्ण मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए. नीतिश राणा ने बीच में आकर तेज पारी खेली. उन्होंने 13 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की ओर से मलिंगा ने 3 और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट चटकाए.