नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि अगर वो राष्ट्रीय चयनकर्ता होते तो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनकी टीम का हिस्सा जरूर होते.
उन्होंने कहा, "अगर मैं राष्ट्रीय चयनकर्ता होता, तो एमएस धोनी मेरी टीम में होते लेकिन बड़ा सवाल यह है कि वह खेलना चाहते हैं या नहीं. आखिर में यह मायने रखता है कि धोनी क्या चाहते है."
धोनी करीब एक साल से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेला था. इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
लंबे ब्रेक के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में 2020 में आईपीएल में उन्हें वापस लौटना था, लेकिन यह लीग कोरोना वायरस की वजह से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई. कहा जा रहा था कि आईपीएल 2020 ही महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य का फैसला करेगा, लेकिन इसके स्थगित होने के बाद धोनी के संन्यास की खबरों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया.
नेहरा के मुताबिक अगर धोनी टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं तो उन्हें जरूर टीम में होना चाहिए. उन्होंने कहा, "अगर धोनी भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं तो आईपीएल 2020 उनके लिए आदर्श मंच साबित होता."
हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने भी यही बात कही थी. उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि टी-20 विश्व कप हो रहा है या नहीं. अगर यह हो रहा है और आप शिविर को टूर्नामेंट पूर्व तैयारी के तौर पर देखेंगे ऐसे में धोनी को निश्चित रूप से होना चाहिए. अगर यह बाइलेटरल सीरीज के लिए है तो आपके पास पहले से ही केएल राहुल, ऋषभ पंत और संजू सैमसन हैं."
प्रसाद ने हालांकि कहा कि धोनी की मौजूदगी से शिविर में विकेटकीपरों को काफी फायदा होगा.
बता दें कि धोनी को बीसीसीआई की सालाना कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली थी. ये कॉन्ट्रैक्ट अक्तूबर 2019 से सितंबर 2020 के लिए लागू है.