हैदराबाद : तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से हराया. चेन्नई पहली ऐसी टीम बन गए जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. ऐसा तब हुआ जब राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर जबरदस्त जीत दर्ज की और अब वे प्वॉइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर आ गए हैं. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सीएसके प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी है.
यह भी पढ़ें- मैच के दौरान 'ब्लैक लाइव्स मैटर' के समर्थन में बैठे हार्दिक, पोलार्ड का भी मिला समर्थन
सीएसके के फैंस के लिए इस बुरी खबर के आने के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने सोशल मीडिया पर एक कविता लिखी. उन्होंने ये कविता सीएसके के लिए लिखी है. उन्होंने लिखा-
-
The Queen's scroll says it all. 🦁💛 #WhistlePodu #Yellove https://t.co/I27qKtfHxD
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Queen's scroll says it all. 🦁💛 #WhistlePodu #Yellove https://t.co/I27qKtfHxD
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 25, 2020The Queen's scroll says it all. 🦁💛 #WhistlePodu #Yellove https://t.co/I27qKtfHxD
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 25, 2020
आप कुछ जीतते हैं, आप कुछ हारते हैं!!
इतने सालों में हमने आपकी कई शानदार जीतें देखी हैं, कुछ दर्दभरी हार भी मिलीं।
एक का हमने जश्न मनाया और दूसरे पर दिल टूट गया!! कुछ के जवाब मिले, कुछ के नहीं...
कुछ जीते, कुछ हारे और बाकी चूक गए...
यह बस खेल ही तो है!!
उपदेश देने वाले कई हैं और प्रतिक्रियाएं भी अलग अलग!
भावनाओं को खेल भावना के आड़े मत आने देना...
यह बस खेल ही तो है!!
कोई हारना नहीं चाहता, लेकिन हर कोई जीत भी तो नहीं सकता!
जब हार हुई हो, हैरानी हो तो मैदान से लौटना भारी होता है...
जोशीले नारे और आहें दर्द बढ़ाती हैं, तब भीतर की मजबूती काम आती है...
यह बस खेल ही तो है!!
आप तब भी विजेता थे, आप आज भी विजेता हैं!
असली योद्धा लड़ने को जन्मते हैं और वो हमेशा सुपर किंग्स रहेंगे
हमारे दिलों में और हमारे जेहन में!!
इसकी तस्वीर सीएसके के ट्विटर हैंडल ने भी शेयर किया. गौरतलब है कि रविवार को सीएसके के फैंस की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही. धोनी एंड कंपनी ने जहां इस सीजन का अपना बेस्ट प्रदर्शन आरसीबी के खिलाफ किया था. इस मैच के बाद तक उनके पास प्लेऑफ तक पहुंचने का मौका था लेकिन राजस्थान रॉयल्स के मुंबई इंडियंस को हरा देने के बाद ये उम्मीद भी खत्म हो गई.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक अध्यक्ष समेत छह सदस्यों ने दिया इस्तीफा