हैदराबाद : पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद उन्होंने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा है. उन्होंने पिछले साल एक डॉक्यूमेंट्री प्रोड्यूस की थी जिसके बाद वे इस बार वेब सीरीज प्रोड्यूस करने वाले हैं.
वे इस बार अब पौराणिक विज्ञान से जुड़ी वेब सीरीज पर काम करने जा रहे हैं. इस सीरीज के वो निर्माता होंगे. धोनी की पत्नी साक्षी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को जानकारी दी. साक्षी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा है- हमें आपका प्यार और दुआएं चाहिए.
साक्षी ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये सीरीज मिथोलॉजिकल साई-फाई है. ये एक अघोरी की कहानी होगी जो एक द्वीप पर हाई-टेक सुविधाओं के बीच फंस गया है. साक्षी का कहना है कि इस सीरीज में अघोरी जिन राज से पर्दा उठाएगा उसके बाद कई मौजूदा विश्वास हमेशा के लिए बदल सकते हैं.
इस सीरीज के मेकर्स कास्ट और शूटिंग के लोकेशन को लॉक करने के काम में जुट चुके हैं.