हैदराबाद: विश्वकप 2019 का आगाज कुछ ही घंटो में होनं वाला है. इस बार विश्व कप इंग्लैंड में खेला जा रहा है और यह 30 मई से 14 जुलाई 2019 तक चलेगा. इस विश्व कप में कुल 10 टीमों के बीच 45 मैच खेले जाएंगे. कई उच्च कोटि के बल्लेबाज अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन करने को बेचैन होंगे और ऐसे में इस विश्व कप में कई शतक लगने का अनुमान किया जा रहा है, आइए ऐसे में नजर डालते हैं अब तक के ऐसे बल्लेबाजों पर जिन्होंने विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक जड़े है.
1- सचिन तेंदुलकर
![सचिन तेंदुलकर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3354267_sachin-tendulkar.jpg)
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में प्रथम स्थान पर हैं. सचिन ने 1992 से 2011 के बीचे कुल 6 विश्व कप खेला है जिसमें से 45 मैंचों की 44 पारियों में उनके नाम 2, 278 रन शामिल है. उनका विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर 152 रहा है जबकि उन्होंने इस दौरान 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं.
2- रिकी पोंटिंग
![रिकी पोंटिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3354267_rickey-ponting.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई को 2 विश्व विजेता बनाने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 1996 से 2011 के बीच 46 विश्व कप मैचों की 42 पारियों में 1, 743 रन बनाए है. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 140 रन है और इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं.
3- कुमारा संगाकारा
![कुमारा संगाकारा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3354267_sangakaar-2.jpg)
4- एबी डीविलियर्स
![एबी डीविलियर्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3354267_de-villers-2.jpg)
5-तिलकरत्ने दिलशान
![तिलकरत्ने दिलशान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3354267_dilshan.jpg)