ETV Bharat / sports

मोहम्मद इरफान की बोलिंग देखकर विराट ने दिया था ऐसा रिएक्शन, हैरान हो गए थे सभी खिलाड़ी - मोहम्मद इरफान

पाकिस्तानी फास्ट बोलर मोहम्मद इरफान ने अपने भारत दौरे को याद करते हुए विराट कोहली का रिएक्शन शेयर किया. इरफान ने कहा कि उनको मीडियम पेसर समझा जाता था लेकिन वो 145 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेकते थे.

Virat kohli
Virat kohli
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 6:57 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान याद किया वो समय जब पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी तब पहली बार मोहम्मद इरफान दौरे का हिस्सा हुए थे. उस समय इरफान को मीडियम पेसर कहा जाता था और कुछ इसी तरह से उनके बारे में भारतीय ड्रेसिंग रूम में चर्चा भी होती थी.

Mohmmad Irfan
मोहम्मद इरफान

उस वक्त भारतीय कोच ने इरफान को लेकर यहीं कहा था कि वो मीडियम पेसर हैं जो 130-135 किमी की स्पीड से गेंद फेकते हैं. हालांकि वो उस वक्त भी 145 की स्पीड से गेंद फेकते थे.

इरफान ने एक यूट्यूब चैनेल से बातचीत में बताया, "जब उन्होंने पहली बार भारत का दौरा किया था, तब भारतीय कोचों ने अपने खिलाड़ियों को मेरी स्पीड के बारे में बताया था कि मैं 130-135 की गति से बॉल फेंकता हूं. यहां तक कि विराट कोहली ने मुझे खुद बताया था कि उनके कोच ने उन्हें यही बताया था कि मैं 130-135kmph वाला बोलर हूं."

Mohmmad Irfan
मोहम्मद इरफान

38 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने बताया, "भारत में जब मैं अपना पहला ओवर कर रहा था, तब विराट कोहली पैड पहनकर ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए थे. उन्होंने देखा कि पहली ही बॉल मैंने 145-146 की रफ्तार से फेंकी. तब उन्होंने सोचा कि शायद स्पीड गन के साथ कोई दिक्कत है. इसके बाद अगली गेंद मैंने 147 पर फेंकी, तब उन्होंने अपने साथ बैठे कोच से पूछा कि उन्होंने मेरी स्पीड के बारे में उन्हें झूठ बताया है या फिर स्पीड गन के साथ कोई दिक्कत है."

mohmmad Irfan
मोहम्मद इरफान

7 फीट 1 इंच लंबे तेज गेंदबाज इरफान ने कहा, "विराट ने ये बात मुझे फेस टू फेस बताई. इसके बाद अगली बॉल मैंने 148kph पर फेंकी थी, उन्होंने मुझे कहा, 'मैंने अपने साथ बैठे व्यक्ति को गाली देकर पूछा कि मैं कैसा मीडियम फास्ट बोलर हूं, जो 150kmph पर बोलिंग कर रहा हूं.'

नई दिल्ली: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान याद किया वो समय जब पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी तब पहली बार मोहम्मद इरफान दौरे का हिस्सा हुए थे. उस समय इरफान को मीडियम पेसर कहा जाता था और कुछ इसी तरह से उनके बारे में भारतीय ड्रेसिंग रूम में चर्चा भी होती थी.

Mohmmad Irfan
मोहम्मद इरफान

उस वक्त भारतीय कोच ने इरफान को लेकर यहीं कहा था कि वो मीडियम पेसर हैं जो 130-135 किमी की स्पीड से गेंद फेकते हैं. हालांकि वो उस वक्त भी 145 की स्पीड से गेंद फेकते थे.

इरफान ने एक यूट्यूब चैनेल से बातचीत में बताया, "जब उन्होंने पहली बार भारत का दौरा किया था, तब भारतीय कोचों ने अपने खिलाड़ियों को मेरी स्पीड के बारे में बताया था कि मैं 130-135 की गति से बॉल फेंकता हूं. यहां तक कि विराट कोहली ने मुझे खुद बताया था कि उनके कोच ने उन्हें यही बताया था कि मैं 130-135kmph वाला बोलर हूं."

Mohmmad Irfan
मोहम्मद इरफान

38 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने बताया, "भारत में जब मैं अपना पहला ओवर कर रहा था, तब विराट कोहली पैड पहनकर ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए थे. उन्होंने देखा कि पहली ही बॉल मैंने 145-146 की रफ्तार से फेंकी. तब उन्होंने सोचा कि शायद स्पीड गन के साथ कोई दिक्कत है. इसके बाद अगली गेंद मैंने 147 पर फेंकी, तब उन्होंने अपने साथ बैठे कोच से पूछा कि उन्होंने मेरी स्पीड के बारे में उन्हें झूठ बताया है या फिर स्पीड गन के साथ कोई दिक्कत है."

mohmmad Irfan
मोहम्मद इरफान

7 फीट 1 इंच लंबे तेज गेंदबाज इरफान ने कहा, "विराट ने ये बात मुझे फेस टू फेस बताई. इसके बाद अगली बॉल मैंने 148kph पर फेंकी थी, उन्होंने मुझे कहा, 'मैंने अपने साथ बैठे व्यक्ति को गाली देकर पूछा कि मैं कैसा मीडियम फास्ट बोलर हूं, जो 150kmph पर बोलिंग कर रहा हूं.'

Last Updated : Aug 13, 2020, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.