ETV Bharat / sports

टीम कंगारू को परेशान करने के लिए सिराज ने बताया था ऐसा प्लान, खुद किया खुलासा

मोहम्मद सिराज ने कहा, "लंच के बाद जब मुझे गेंदबाजी के लिए लगाया गया तब तक विकेट बल्लेबाजों को मदद करने लगी थी. ऐसे में मेरा प्लान अधिक से अधिक डॉट बॉल करना था, जिससे कि मैं बल्लेबाजों पर प्रेशर बना सकूं."

mohammad siraj
mohammad siraj
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 7:58 PM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के साथ यहां शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के साथ अपना करियर शुरू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा है कि उनका प्लान प्रेशर बनाने के लिए डॉट बॉल करना था. सिराज ने मैच के पहले दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किए, जिसमें कि मार्नस लाबुशैन का भी विकेट शामिल है.

यह भी पढ़ें- SA vs SL: खिलाड़ियों ने हाथ उठाकर 'ब्लैक लाइव्स मैटर' का किया समर्थन

बीसीसीआई वेबसाइट पर अपलोडेड एक वीडियो में सिराज ने कहा, "लंच के बाद जब मुझे गेंदबाजी के लिए लगाया गया तब तक विकेट बल्लेबाजों को मदद करने लगी थी. ऐसे में मेरा प्लान अधिक से अधिक डॉट बॉल करना था, जिससे कि मैं बल्लेबाजों पर प्रेशर बना सकूं."

सिराज की यह बातचीत हैदराबाद के आर श्रीधर से हुई है, जो भारतीय टीम के फील्डिंग कोच हैं.

सिराज ने कहा, "वहां बॉलिंग करने के लिए मेरे हाथों में खुजली हो रही थी. लंच के बाद जब मेरे कप्तान ने बॉलिंग करने के लिए कहा तो मैंने वॉर्मअप शुरू किया. उस समय जडेजा को लगातार गेंदबाजी कराई जा रही थी क्योंकि विकेट पर काफी नमी थी."

यह भी पढ़ें- धवन और इशांत दिल्ली की मुश्ताक अली ट्रॉफी टीम में

सिराज के मुताबिक, उन्होंने जिस तरह से दूसरा विकेट लिया, उसका उन्हें गर्व है. सिराज ने पहली पारी में 15 ओवर बॉलिंग करते हुए चार ओवर दिए और दो विकेट विकेट हासिल किए. सिराज और शुभमन गिल ने इस मैच के साथ डेब्यू किया है.

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के साथ यहां शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के साथ अपना करियर शुरू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा है कि उनका प्लान प्रेशर बनाने के लिए डॉट बॉल करना था. सिराज ने मैच के पहले दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किए, जिसमें कि मार्नस लाबुशैन का भी विकेट शामिल है.

यह भी पढ़ें- SA vs SL: खिलाड़ियों ने हाथ उठाकर 'ब्लैक लाइव्स मैटर' का किया समर्थन

बीसीसीआई वेबसाइट पर अपलोडेड एक वीडियो में सिराज ने कहा, "लंच के बाद जब मुझे गेंदबाजी के लिए लगाया गया तब तक विकेट बल्लेबाजों को मदद करने लगी थी. ऐसे में मेरा प्लान अधिक से अधिक डॉट बॉल करना था, जिससे कि मैं बल्लेबाजों पर प्रेशर बना सकूं."

सिराज की यह बातचीत हैदराबाद के आर श्रीधर से हुई है, जो भारतीय टीम के फील्डिंग कोच हैं.

सिराज ने कहा, "वहां बॉलिंग करने के लिए मेरे हाथों में खुजली हो रही थी. लंच के बाद जब मेरे कप्तान ने बॉलिंग करने के लिए कहा तो मैंने वॉर्मअप शुरू किया. उस समय जडेजा को लगातार गेंदबाजी कराई जा रही थी क्योंकि विकेट पर काफी नमी थी."

यह भी पढ़ें- धवन और इशांत दिल्ली की मुश्ताक अली ट्रॉफी टीम में

सिराज के मुताबिक, उन्होंने जिस तरह से दूसरा विकेट लिया, उसका उन्हें गर्व है. सिराज ने पहली पारी में 15 ओवर बॉलिंग करते हुए चार ओवर दिए और दो विकेट विकेट हासिल किए. सिराज और शुभमन गिल ने इस मैच के साथ डेब्यू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.