हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ आज अपना 39 जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 1 नवंबर 1980 को हुआ था. उन्होंने अपनी जिंदगी के 18 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को दिए थे. वे पहली बार सुर्खियों में तब आए थे जब उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2000 में अंडर-19 विश्व कप जीता था.
उनका वो कैच कोई क्रिकेट फैन नहीं भूल सकता जिसमें उन्होंने भारत को पांच रनों से पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करवाई थी. कराची में खेले गए उस वन-डे मैच को भुलाना मुश्किल है. उस मैच में इंजमाम उल हक ने शतक जड़ा था. लेकिन द्रविड़ शतक से चूक गए थे फिर भी कैफ के एक कैच की बदौलत ये मैच भारतीय फैंस के दिलों में आज भी जिंदा है.कैफ ने वो कैच कितने अहम मौके पर लपका था, इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि टीम इंडिया के द्वारा बनाए गए 349 रन के विशाल स्कोर को पाकिस्तान पार करने के करीब पहुंच चुका था. पाकिस्तान को जीत के लिए आठ गेंदों में केवल 10 रन की चाहिए थे. शोएब मलिक और मोईन खान क्रीज मौजूद थे, ऐसे अहम मौके पर आया कैफ ने शोएब मलिक का अद्भुत कैच पकड़ लिया और भारत ने उस मैच को 5 रनों से जीत लिया था.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप को लेकर खेल जगत में छाया शोक, कोहली से लेकर भज्जी तक ने किया ट्वीट
आपको बता दें कि उन्होंने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.84 की औसत से कुल 624 रन बनाए. इसमें उनका हाइएस्ट स्कोर 148 रनों का रहा है. उन्होंने देश के लिए 125 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.01 की औसत से 2753 रन बनाए हैं. इसमें उनका हाइएस्ट स्कोर 111 रनों का रहा था.
वहीं, 75 टी-20 मैचों में उन्होंने 21.70 की औसत से कुल 1237 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाइएस्ट स्कोर 70 रनों का रहा है.