हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. वे क्रिकेट के मैदान पर अटैकिंग शॉट्स खेलते हैं और आईपीएल में वे कई बार अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी का नमूना पेश कर चुके हैं. उनको पूर्व कप्तान एमएस धोनी का रिप्लेसमेंट कहा जाने लगा था. 2019 पंत के लिए अच्छा नहीं रहा था, उसके बाद उनको कई बार टीम से बाहर भी रखा गया साथ ही फैंस ने भी उनको कई बार खरीखोटी सुनाई.
![ऋषभ पंत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8019546_thrishabh-pant.jpg)
लेकिन आईपीएल में वे सालों से शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे थे और वे दिल्ली कैपिटल्स के सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ियों में से एक हैं. आईपीएल की हर टीम को पता है कि जब तक पंत मिडल में हैं तब तक मैच जीतना कठिन है.
दिल्ली कैपिटल्स के कोच मोहम्मद कैफ ने बताया है कि भारत के लिए खेलने वाले पंत और आईपीएल नें खेलने वाले पंत में क्या अंतर है.
उन्होंने कहा, "ऋषभ पंत एक फ्री फ्लोइंग खिलाड़ी हैं. आपको उनकी बल्लेबाजी स्थिति निर्धारित करनी होगी, कि वो इस स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे और उसे खेलने के लिए कितने ओवर मिलेंगे. उसे अपने दिमाग में स्पष्ट होने की आवश्यकता होती है कि उसे कई ओवर मिलेंगे, ताकि वो ये नहीं सोच पाएंगे कि क्या उन्हें सिंगल लेने की आवश्यकता है, या डिफेंड करना है. वो एक अटैकिंग बल्लेबाज हैं और उन्हें पहली गेंद से ही अटैकिंग शॉट्स मारना शुरू कर देना चाहिए."
![मोहम्मद कैफ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kaif_2206newsroom_1592791916_515.jpg)
कैफ ने आगे कहा, "दिल्ली कैपिटल्स में मैं, दादा और रिकी पोंन्टिंग ने कई बार चर्चा की है कि पंत को नंबर3 पर भेजें या चार पर. फिर हमने बाद में सोचा कि पंत को कम से कम 60 गेंदों का सामना करना चाहिए. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो किस नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है, उसके 10 फाफनल ओवर खेलने चाहिए. ये बात भारतीय टीम ने अभी तक नहीं सोचा है."
![ऋषभ पंत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/emff0rsuyaatmkf_3006newsroom_1593522355_478.jpg)
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, "50 ओवर के मैच में वे कई बार 15वें ओवर में बल्लेबाजी करते हैं. एक फिनिशर या अकैटिंग बल्लेबाज को यही रोल देना चाहिए. भारतीय टीम ने अब तक पंत के बल्लेबाजी स्लॉट के बारे में नहीं सोचा है. लेकिन आईपीएल में, हमने ये सोचा. इसलिए वो आईपीएल में अच्छा करता है क्योंकि वो वहां फ्री फ्लो क्रिकेट खेलता है."