नई दिल्ली : इंग्लिश क्रिकेट क्लब मिडिलसेक्स ने पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को अपने साथ जोड़ लिया है. हफीज टीम में अब्राहम डिविलियर्स की जगह लेंगे, जिन्होंने कुछ समय के लिए टी-20 ब्लास्ट से ब्रेक लिया है.
डिविलियर्स अंतिम दो ग्रुप मैचों के लिए हफीज के साथ मिडिसेक्स में विदेशी खिलाड़ी के रूप में शामिल होंगे. टीम के अंतिम दो मैच 29 और 30 अगस्त को हैम्पशायर और सोमरसेट के खिलाफ होंगे.
हफीज एक बार फिर मिडिलसेक्स के कप्तान डेविड मलान के साथ खेलेंगे. वे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जाल्मी में इंग्लैंड के खिलाड़ी के साथ खेल चुके हैं. 2017 में पेशावर ने पीएसजी का खिताब जीता था.
यह भी पढ़े- डेल स्टेन ने कोहली से मांगी माफी, जानिए वजह
हफीज इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए विश्व कप में टीम का हिस्सा थे, लेकिन उसके बाद उन्हें पीसीबी ने नया अनुबंध नहीं दिया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है, लेकिन वे वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं.