हैदराबाद : भारत के पूर्व कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सोमवार को प्रदेश संघ के एक सदस्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अजहर ने अपनी शिकायत में कहा है कि एचसीए के एक सदस्य ने प्रशासनिक मसले को लेकर उनके और संघ के एक कर्मचारी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया. एचसीए के सदस्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है. मोहम्मद अजहरुद्दीन लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. उन्होंने 2009 में कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीता था.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस के पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन पिछले साल सितंबर माह में हैदराबाद क्रिकेट संघ के नए अध्यक्ष चुने गए थे. उन्हें एचसीए के चुनाव में 173 वोट मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रकाशचंद जैन को 73 वोट ही मिल सके थे. अजहर ने अपने करियर में भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच खेले. वह 1992, 1996 और 1999 के क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम के कप्तान रहे थे.
अजहर ने टेस्ट में 22 शतकों की मदद से 6215 रन और वनडे में 7 शतकों की मदद से 9378 रन बनाए. वह भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने 47 टेस्टों में भारत का नेतृत्व किया और 14 मैच जीते, जबकि वनडे में उन्होंने 174 मैचों में भारत का नेतृत्व किया और 90 मैच जीते.
अजहर का नाम मैच फिक्सिंग में भी आया, जिसके बाद बीसीसीआई ने उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि, 2012 में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने उनपर लगा प्रतिबंध हटा दिया. यह भी उल्लेखनीय है कि 2017 में हैदराबाद चुनाव में निवार्चन अधिकारी ने अजहर का नामांकन रद्द कर दिया था, क्योंकि वह उनपर लगाए प्रतिबंध हटाने का सबूत पेश नहीं कर पाए थे.