लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में मोहम्मद आमिर की वापसी का भरोसा जताया है. गौरतलब है 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ के लिए स्टार गेंदबाज आमिर को टीम की अंतिम 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली.
-
Wasim Akram said Amir Would be my First Choice for CWC
— SportsAndEventsTickets (@SportsEventTix) May 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/uY4iXGucv9
Wasim, the fabulous Pakistan fast bowler, trusts Mohammad Amir could still make a late entry into the national team for the ICC Cricket World Cup 2019 in England and Wales.https://t.co/FaLTIaQApT pic.twitter.com/SRowQRHptb
">Wasim Akram said Amir Would be my First Choice for CWC
— SportsAndEventsTickets (@SportsEventTix) May 2, 2019
https://t.co/uY4iXGucv9
Wasim, the fabulous Pakistan fast bowler, trusts Mohammad Amir could still make a late entry into the national team for the ICC Cricket World Cup 2019 in England and Wales.https://t.co/FaLTIaQApT pic.twitter.com/SRowQRHptbWasim Akram said Amir Would be my First Choice for CWC
— SportsAndEventsTickets (@SportsEventTix) May 2, 2019
https://t.co/uY4iXGucv9
Wasim, the fabulous Pakistan fast bowler, trusts Mohammad Amir could still make a late entry into the national team for the ICC Cricket World Cup 2019 in England and Wales.https://t.co/FaLTIaQApT pic.twitter.com/SRowQRHptb
अगर अकरम और सूत्रों की मानें तो आमिर विश्व कप से पूर्व इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं, तो उनकी टीम में वापसी हो सकती है.
मीडिया से बात करते हुए अकरम ने कहा, "हम आमिर को विश्व कप से बाहर हुआ नहीं मान सकते. इंग्लिश कंडीशन को देखते हुए विश्व कप में आमिर मेरी पहली पसंद होते, यह देखते हुए की उन्होंने यहां कितना अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे पूरा भरोसा है कि एक बार जब वह लय में लौट जाएंगे तो काफी अच्छा करेंगे."
टीमें कर सकती हैं बदलाव
आईसीसी के नियमानुसार सभी टीमें 23 मई तक विश्व कप के लिए चुनी गई अपनी टीम में बदलाव कर सकती हैं. जिसके देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद आमिर की पाकिस्तानी टीम में वापसी हो सकती है.
पाकिस्तान की विश्व कप टीम
पाकिस्तान की विश्व कप टीम में 2015 का विश्व कप खेलने वाले सरफराज अहमद और हैरिस सोहेल भी टीम में शामिल हैं. वहीं इस टीम में मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं. पाकिस्तान की विश्व कप के लिए पूरी टीम इस प्रकार है :-
फखर जमां, इमाम उल हक, आबिद अली, बाबर आजम, शोएब मलिक, मो. हफीज, हारिस सौहेल, सरफराज अहमद (कप्तान), शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, मो. हसनैन, एस अफरीदी, जुनैद खान.