ETV Bharat / sports

स्टीव हार्मिसन ने कहा, मेरी सर्वश्रेष्ठ टीम में मोईन अली जरूर होंगे -  स्टीव हार्मिसन

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने कहा, "मोईन अली वापसी कर रहे हैं और मैं उन्हें साउथम्प्टन में खेलते देख रहा हूं. अगर मैं सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करूंगा, जिसमें मोईन भी होंगे."

Steve Harmison
Steve Harmison
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 9:20 AM IST

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने ऑफ स्पिनर मोईन अली का समर्थन करते हुए कहा कि आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथम्प्टन में शुरु हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में उन्हें जगह मिलनी चाहिए.

हरफनमौला मोईन को खराब फार्म के कारण पिछले साल विश्व कप के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था. उन्हें इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था.

बत्तीस साल के मोईन 2018-19 सत्र में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें डोम बेस और जैक लीच जैसे युवा गेंदबाजों से चुनौती मिलेगी.

Steve Harmison, Moeen Ali, England vs Wes Indies
मोईन अली

हार्मिसन ने साप्ताहिक पोडकास्ट में कहा, "मोईन अली वापसी कर रहे हैं और मैं उन्हें साउथम्प्टन में खेलते देख रहा हूं. अगर मेरे पास 30 खिलाड़ियों का विकल्प होगा तो मैं सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करूंगा, जिसमें मोईन भी होंगे. मैं उन्हें अंतिम 11 में रखूंगा."

लीच और बेस के अलावा टीम में अनुभवहीन अमर विर्दी और मैट पार्किसन भी है. हार्मिसन ने कहा, "मैं चाहूंगा कि टीम में विर्दी को भी जगह मिले क्योंकि इंग्लैंड को स्पिन गेंदबाजी विभाग के लिए उन्हें आगे बढ़ाने की जरूरत है."

बता दें कि वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है. इससे पहले इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले पूरी टीम का कोविड-19 परीक्षण करवाया गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट 'निगेटिव' आई थी.

Steve Harmison, Moeen Ali, England vs Wes Indies
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत आठ जुलाई से होगी. पहला मैच हेम्पशायर के एजेस बाउल पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.

इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीनों टेस्ट मुकाबले बायो सिक्योर माहौल में खेले जाएंगे, और मैच के दौरान किसी भी दर्शक को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी.

कई महीनों से ठप्प पड़े क्रिकेट की इस सीरीज के साथ वापसा होगी. वेस्टइंडीज के बाद इंग्लैंड पाकिस्तान की मेजबानी करेगा.

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने ऑफ स्पिनर मोईन अली का समर्थन करते हुए कहा कि आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथम्प्टन में शुरु हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में उन्हें जगह मिलनी चाहिए.

हरफनमौला मोईन को खराब फार्म के कारण पिछले साल विश्व कप के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था. उन्हें इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था.

बत्तीस साल के मोईन 2018-19 सत्र में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें डोम बेस और जैक लीच जैसे युवा गेंदबाजों से चुनौती मिलेगी.

Steve Harmison, Moeen Ali, England vs Wes Indies
मोईन अली

हार्मिसन ने साप्ताहिक पोडकास्ट में कहा, "मोईन अली वापसी कर रहे हैं और मैं उन्हें साउथम्प्टन में खेलते देख रहा हूं. अगर मेरे पास 30 खिलाड़ियों का विकल्प होगा तो मैं सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करूंगा, जिसमें मोईन भी होंगे. मैं उन्हें अंतिम 11 में रखूंगा."

लीच और बेस के अलावा टीम में अनुभवहीन अमर विर्दी और मैट पार्किसन भी है. हार्मिसन ने कहा, "मैं चाहूंगा कि टीम में विर्दी को भी जगह मिले क्योंकि इंग्लैंड को स्पिन गेंदबाजी विभाग के लिए उन्हें आगे बढ़ाने की जरूरत है."

बता दें कि वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है. इससे पहले इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले पूरी टीम का कोविड-19 परीक्षण करवाया गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट 'निगेटिव' आई थी.

Steve Harmison, Moeen Ali, England vs Wes Indies
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत आठ जुलाई से होगी. पहला मैच हेम्पशायर के एजेस बाउल पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.

इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीनों टेस्ट मुकाबले बायो सिक्योर माहौल में खेले जाएंगे, और मैच के दौरान किसी भी दर्शक को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी.

कई महीनों से ठप्प पड़े क्रिकेट की इस सीरीज के साथ वापसा होगी. वेस्टइंडीज के बाद इंग्लैंड पाकिस्तान की मेजबानी करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.