कराची: पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने कहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगर पाकिस्तान का जवाबी दौरा करती है तो यह काबिले तारीफ होगा.
उन्होंने आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हाल ही में तीन मैचों की श्रृंखला खेली गई जो इंग्लैंड ने जीती.
मिसबाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए कॉलम में लिखा, "भविष्य की बात करें तो इंग्लैंड टीम पाकिस्तान आती है तो बहुत अच्छी बात होगी."
उन्होंने कहा, "इंग्लैंड के कई खिलाड़ी एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग 2020 में खेले थे. इसके बाद श्रीलंका, बांग्लादेश और एमसीसी की टीमें आई. इससे पहले विश्व एकादश और वेस्टइंडीज टीमें आई थी."
उन्होंने कहा, "दुनिया भर के खिलाड़ियों को पता है कि पाकिस्तान में किस दर्जे की सुरक्षा मिलती है और उनका किस तरह इस्तकबाल होता है. पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमी भी अपनी धरती पर क्रिकेट देखना चाहते हैं."
मिसबाह ने कहा, "इसी तरह से मुश्किल समय में एक दूसरे की मदद कर सकते हैं. पूरे क्रिकेट समुदाय को एक दूसरे का साथ देना चाहिए ताकि खेल का प्रचार हो सके और क्रिकेटप्रेमियों के चेहरों पर मुस्कान लाई जा सके."
बता दें कि फिलहाल पाकिस्तानी टीम तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मुकाबले के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने तीन विकेट से जीता, जबकि बाकी दो टेस्ट मैच बारिश की बाधा के चलते ड्रॉ पर खत्म हुए.
वहीं, 28 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है.