मुंबई: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मंगलवार को कहा कि मध्यक्रम में लगातार चार विकेट गंवाने के कारण भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दस विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
धवन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, 'हमने उन 10-15 ओवरों को अच्छी तरह से खेला था. जहां हमने चार विकेट गंवाएं वहीं से मैच का पासा पलट गया. इसके बाद हम मैच में पिछड़ गए और फिर हमने उसकी भरपायी करने की कोशिश की.'
धवन से पूछा गया कि क्या भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बहुत अधिक निर्भर है, उन्होंने कहा, 'देखिए यह एक बुरा दिन था. हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था. तब सभी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था.'
साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद नंबर पर चार उतरने के फैसले के बारे में कहा, 'हम पूर्व में भी इस पर कई बार चर्चा कर चुके हैं. जिस तरह से राहुल बल्लेबाजी कर रहा था हमने उसे बल्लेबाजी क्रम में फिट करने की कोशिश की. लेकिन जब भी मैं नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरा तो मुझे लगता है कि यह हमारे लिए सही नहीं रहा इसलिए इस पर पुनर्विचार करना होगा.'
कोहली ने मैच के बारे में कहा, 'हम तीनों विभागों में कमतर साबित हुए. ये ऑस्ट्रेलिया की बेहद मजबूत टीम है और अगर आप अच्छा नहीं खेलते हो तो वे तुम्हें आहत करेंगे और हमने ऐसा देखा.'