हैदराबाद : वेस्टइंडीज के लेजेंड्री क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने नस्लवाद के बारे में एक संदेश देने के एक दिन बाद अपने घर का अनुभव साझा किया. उन्होंने खुलासा किया कि उनकी मां ने एक अश्वेत इंसान से शादी की थी इसलिए उनकी मां के घरवालों ने उनकी मां से बातचीत करनी बंद कर दी थी.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एक इंटरव्यू में होल्डिंग अपने माता-पिता के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए थे. होल्डिंग ने कहा, "सच कहूं तो, जब मैं अपने माता-पिता के बारे में सोचता हूं तो ये बात मुझे भावुक कर देती है और अब ये बात दोबारा आ रही है. मुझे पता है मेरे माता-पिता किन हालातों से गुजरे हैं." उन्होंने अपने आंसू पोंछे और फिर कहा, "मेरी मां के परिवारवालों ने मेरी मां से रिश्ता खत्म कर दिया था क्योंकि उनका पति अश्वेत है."
यह भी पढ़ें- आयरलैंड श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की ट्रेनिंग टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
होल्डिंग ने आगे कहा, "बदलाव बहुत धीरे-धीरे होगा, लेकिन मुझे विश्वास है. हो सकता है कि बेबी स्टेप की तरह हो. या फिर स्नेल की रफ्तार का हो. लेकिन मुझे उम्मीद है कि चीजें सही दिशा में जाएंगी. कैसी भी रफ्तार हो इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता."