ETV Bharat / sports

माइकल होल्डिंग, इबोनी रेनफोर्ड ब्रेंट को 'फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' पुरस्कार

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार लंदन के मेयर विलियम रसेल ने कहा, "इबोनी और माइकल ने इस देश में नस्लवाद के खिलाफ बोलकर साहसिक रवैया अपनाया है. उन्होंने जिस तरह से नस्लवाद को समाप्त करने के लिए वैश्विक आंदोलन को अपनी आवाज दी, 'फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' उसे मान्यता प्रदान करता है."

Michael Holding and Rainford-Brent
Michael Holding and Rainford-Brent
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 4:25 PM IST

लंदन : वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट दिग्गज और ब्लैक लाइव्स मैटर (अश्वेतों की जिंदगी मायने रखती है) अभियान को समर्थन करने वाले माइकल होल्डिंग और इंग्लैंड महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी इबोनी रेनफोर्ड ब्रेंट को नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाने के लिए 'फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़े- Day/Night Test : अनुभवी ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देना चाहेगा भारत

'फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' पुरस्कार अपने क्षेत्रों में विशेष सफलताएं हासिल करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है.

Michael Holding and Rainford-Brent
माइकल होल्डिंग

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार लंदन के मेयर विलियम रसेल ने कहा, "इबोनी और माइकल ने इस देश में नस्लवाद के खिलाफ बोलकर साहसिक रवैया अपनाया है. उन्होंने जिस तरह से नस्लवाद को समाप्त करने के लिए वैश्विक आंदोलन को अपनी आवाज दी, 'फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' उसे मान्यता प्रदान करता है."

Michael Holding and Rainford-Brent
इबोनी रेनफोर्ड

होल्डिंग ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज श्रृंखला के दौरान नस्लवाद पर बेहद प्रभावशाली भाषण दिया था.

रेनफोर्ड ब्रेंट इंग्लैंड की तरफ से खेलने वाली पहली अश्वेत महिला खिलाड़ी थी. उन्होंने 2001 से 2010 तक 22 वनडे और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.

लंदन : वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट दिग्गज और ब्लैक लाइव्स मैटर (अश्वेतों की जिंदगी मायने रखती है) अभियान को समर्थन करने वाले माइकल होल्डिंग और इंग्लैंड महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी इबोनी रेनफोर्ड ब्रेंट को नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाने के लिए 'फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़े- Day/Night Test : अनुभवी ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देना चाहेगा भारत

'फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' पुरस्कार अपने क्षेत्रों में विशेष सफलताएं हासिल करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है.

Michael Holding and Rainford-Brent
माइकल होल्डिंग

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार लंदन के मेयर विलियम रसेल ने कहा, "इबोनी और माइकल ने इस देश में नस्लवाद के खिलाफ बोलकर साहसिक रवैया अपनाया है. उन्होंने जिस तरह से नस्लवाद को समाप्त करने के लिए वैश्विक आंदोलन को अपनी आवाज दी, 'फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' उसे मान्यता प्रदान करता है."

Michael Holding and Rainford-Brent
इबोनी रेनफोर्ड

होल्डिंग ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज श्रृंखला के दौरान नस्लवाद पर बेहद प्रभावशाली भाषण दिया था.

रेनफोर्ड ब्रेंट इंग्लैंड की तरफ से खेलने वाली पहली अश्वेत महिला खिलाड़ी थी. उन्होंने 2001 से 2010 तक 22 वनडे और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.