ETV Bharat / sports

पाक दौरे पर मियांदाद की टिप्पणी से मेरे पिता निराश थे : इरफान

पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान दौरे के दौरान जावेद मियांदाद की टिप्पणी से उनके पिता काफी निराश थे.

Former India allrounder Irfan Pathan
Former India allrounder Irfan Pathan
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 2:29 PM IST

मुंबई : भारतीय टीम ने 2003-04 में पाकिस्तान का दौरा किया था और मियांदाद उस समय पाकिस्तान टीम के कोच थे. मियांदाद ने उस समय कहा था कि पठान जैसे गेंदबाज पाकिस्तान की गलियों में पाए जाते हैं. मियांदाद की इस टिप्पणी के बाद पठान के पिता काफी निराश थे और सीरीज खत्म होने के बाद वो मियांदाद से ड्रेसिंग रूम में मिलना चाहते थे.

irfan pathan
पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान

पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में मियांदाद से मिलना चाहता हूं

पठान ने एक स्पोटर्स कार्यक्रम में कहा, "मुझे याद है मियांदाद ने कुछ ऐसा कह दिया था कि मेरे जैसे गेंदबाज पाकिस्तान की हर गली में मिल जाते हैं. मेरे पिता और मैंने भी इस खबर के बारे में पढ़ा था, हमें यह अच्छा नहीं लगा. मुझे याद है कि सीरीज के आखिरी मैच में मेरे पिता पाकिस्तान आए थे. वो मेरे पास आए और कहा कि मैं पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में मियांदाद से मिलना चाहता हूं और मैंने कहा कि मैं नहीं चाहता हूं आप वहां जाएं."

Miandad
जावेद मियांदाद

मैं आपसे मिलना चाहता था

पूर्व आलराउंडर ने कहा, " जैसे ही मेरे पिता को मियांदाद ने देखा, वह खड़े हो गए और उन्होंने कहा-मैंने आपके बेटे के बारे में ऐसा कुछ भी नहीं कहा. उनकी बात सुनने के बाद मेरे पिता के चेहरे पर अजीब सी हंसी थी और उन्होंने कहा, मैं यहां आपको कुछ कहने नहीं आया था. मैं तो आपसे मिलना चाहता था, आप बेहतरीन खिलाड़ी थे."

Pak vs IND
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी

पाकिस्तान को वनडे और टेस्ट में हराया

भारत ने सौरव गांगुली की कप्तानी में उस दौरे पर पाकिस्तान को टेस्ट में 2-1 से और वनडे में 3-2 से मात दी थी. पठान ने अपने पाकिस्तान दौरे के अनुभव को याद करते हुए कहा, " वहां का खाना, ड्रेसिंग रूम की कहानी, सीरीज जीतने के बाद सचिन पाजी ने मुझे गाना गाने को कहा था. पूरी टीम एक जुटहोकर खेली थी और वह एक शानदार दौरा था."

मुंबई : भारतीय टीम ने 2003-04 में पाकिस्तान का दौरा किया था और मियांदाद उस समय पाकिस्तान टीम के कोच थे. मियांदाद ने उस समय कहा था कि पठान जैसे गेंदबाज पाकिस्तान की गलियों में पाए जाते हैं. मियांदाद की इस टिप्पणी के बाद पठान के पिता काफी निराश थे और सीरीज खत्म होने के बाद वो मियांदाद से ड्रेसिंग रूम में मिलना चाहते थे.

irfan pathan
पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान

पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में मियांदाद से मिलना चाहता हूं

पठान ने एक स्पोटर्स कार्यक्रम में कहा, "मुझे याद है मियांदाद ने कुछ ऐसा कह दिया था कि मेरे जैसे गेंदबाज पाकिस्तान की हर गली में मिल जाते हैं. मेरे पिता और मैंने भी इस खबर के बारे में पढ़ा था, हमें यह अच्छा नहीं लगा. मुझे याद है कि सीरीज के आखिरी मैच में मेरे पिता पाकिस्तान आए थे. वो मेरे पास आए और कहा कि मैं पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में मियांदाद से मिलना चाहता हूं और मैंने कहा कि मैं नहीं चाहता हूं आप वहां जाएं."

Miandad
जावेद मियांदाद

मैं आपसे मिलना चाहता था

पूर्व आलराउंडर ने कहा, " जैसे ही मेरे पिता को मियांदाद ने देखा, वह खड़े हो गए और उन्होंने कहा-मैंने आपके बेटे के बारे में ऐसा कुछ भी नहीं कहा. उनकी बात सुनने के बाद मेरे पिता के चेहरे पर अजीब सी हंसी थी और उन्होंने कहा, मैं यहां आपको कुछ कहने नहीं आया था. मैं तो आपसे मिलना चाहता था, आप बेहतरीन खिलाड़ी थे."

Pak vs IND
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी

पाकिस्तान को वनडे और टेस्ट में हराया

भारत ने सौरव गांगुली की कप्तानी में उस दौरे पर पाकिस्तान को टेस्ट में 2-1 से और वनडे में 3-2 से मात दी थी. पठान ने अपने पाकिस्तान दौरे के अनुभव को याद करते हुए कहा, " वहां का खाना, ड्रेसिंग रूम की कहानी, सीरीज जीतने के बाद सचिन पाजी ने मुझे गाना गाने को कहा था. पूरी टीम एक जुटहोकर खेली थी और वह एक शानदार दौरा था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.