ETV Bharat / sports

Memorable Moments 2019: जानिए क्रिकेट जगत के लिए कैसा रहा ये साल

2019 में क्रिकेट में कई यादगार पल रहे. आईए जानते है इन्ही यादगार पलों के बारे में

author img

By

Published : Dec 25, 2019, 8:07 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 7:34 PM IST

Memorable Moments 2019
Memorable Moments 2019

हैदराबाद: इस साल क्रिकेट में कई यादगार लम्हे रहे जिसे कई सालों तक याद किया जाएगा. इंग्लैंड ने इस साल अपना पहला आईसीसी विश्व कप जीता. वहीं भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की. ऐसे ही कई यादगार पलों के बारें में हम आपको बताते है.

देखिए वीडियो

रमाकांत आचरेकर का निधन

  • सचिन तेंदुलकर के कोच का मुंबई में निधन
  • 2 जनवरी को ली आखिरी सांस
  • 87 साल की उम्र में हुआ निधन
  • सचिन और कांबली समेत कई खिलाड़ियों के रहे थे कोच

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

  • साल के शुरुआत में ही भारत ने रचा इतिहास
  • 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जीती सीरीज
  • 2-1 से अपने नाम की सीरीज
  • चेतेश्वर पुजारा रहे 'मैन आफ द सीरीज'

विवादों में रहे राहुल-पांड्या

  • 'कॉफी विद करन' टीवी शो में जाकर विवादों में फंसे
  • आपत्तिजनक टिप्पणियों से हुई आलोचना
  • जांच पूरी होने तक दोनों खिलाड़ियों को निलंबिन झेलना पड़ा

IPL 2019

  • मुंबई इंडियंस चौथी बार बनी चैंपियन
  • फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से दी मात
  • CSK के इमरान ताहिर ने जीती पर्पल कैप
  • डेविड वॉर्नर 692 रन बनाकर सीजन के टॉप स्कोरर रहे

अश्विन मैनकडिंग विवाद रहा चर्चा में

  • अश्विन आईपीएल में बटलर को मैनकेडिंग ऑउट कर विवाद में फसे
  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में किया था आउट
  • इस वजह से अश्विन की काफी आलोचना हुई
  • अश्विन ने कहा मैंने कुछ गलत नहीं किया

इंग्लैंड ने जीता वर्ल्ड कप 2019

  • इस साल का सबसे यादगार लम्हा 14 जुलाई रहा
  • इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप पर किया कब्जा
  • इंग्लैंड ने विवादास्पद फाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी
  • इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच रहा टाई
  • मैच के बाद सुपर ओवर भी रहा टाई
  • सबसे अधिक बाउंड्री लगाने के आधार पर चुना गया विजेता

एशेज सीरीज रही बराबर

  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2-2 से रही बराबर
  • 47 साल बाद एशेज सीरीज हुई ड्रॉ
  • ऑस्‍ट्रेलियाई टीम एशेज की ट्रॉफी बरकरार रखने में हुई कामयाब
  • स्‍टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स दोनों को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया

बेन स्टोक्स के लिए यादगार साल

  • इस साल को कभी नहीं भुलना चाहेंगे बेन स्टोक्स
  • वर्ल्ड कप जीतने में सबसे बड़ा योगदान रहा
  • विश्व कप के 11 मैचों में 465 रन बनाए
  • फाइनल में 84 रनों की पारी खेली
  • एशेज सीरीज भी उनके लिए रही यादगार
  • स्टोक्स स्मिथ के साथ संयुक्त रुप से मैन ऑफ द सीरीज रहे
  • हेडिंग्ले टेस्ट में 135 रनों की यादगार पारी खेली

स्मिथ-वॉर्नर की धमाकेदार वापसी

  • एक साल के बैन के बाद स्मिथ-वॉर्नर ने की धमाकेदार वापसी
  • वर्ल्डकप में वॉर्नर ने 10 मैचों में 647 रन बनाए
  • विश्व कप 2019 में 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए
  • स्मिथ ने भी एशेज के चार मैचों की 7 पारियों में 775 रन बनाए

सौरव गांगुली बने BCCI के अध्यक्ष

  • बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष बने
  • गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष बनने वाले दूसरे भारतीय कप्तान
  • अरुण धूमल कोषाध्यक्ष, केरल के जयेश जॉर्ज संयुक्त सचिव बने
  • COA का 33 महीने का कार्यकाल हुआ खत्म

भारत ने खेला पहला 'डे नाईट टेस्ट'

  • गांगुली ने अध्यक्ष बनते ही कई ऐतिहासिक फैसले लिए
  • भारत ने अपना पहला 'डे नाईट टेस्ट' कोलकाता में खेला
  • भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से मात दी
  • भारत ने ये सीरीज 2-0 से अपने नाम की

रोहित शर्मा का इस साल रहा दबदबा

  • रोहित शर्मा के लिए 2019 गजब का रहा
  • इस साल रोहित ने 28 वनडे मैचों में1490 रन बनाए
  • रोहित एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बने
  • जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा
  • 57.30 की औसत से बनाए रन
  • वर्ल्ड कप 2019 के टॉप स्कोरर रहे
  • वर्ल्ड कप में 9 मैचों में कुल 648 रन बनाए
  • WORLD CUP में लगाए 5 शतक

हैदराबाद: इस साल क्रिकेट में कई यादगार लम्हे रहे जिसे कई सालों तक याद किया जाएगा. इंग्लैंड ने इस साल अपना पहला आईसीसी विश्व कप जीता. वहीं भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की. ऐसे ही कई यादगार पलों के बारें में हम आपको बताते है.

देखिए वीडियो

रमाकांत आचरेकर का निधन

  • सचिन तेंदुलकर के कोच का मुंबई में निधन
  • 2 जनवरी को ली आखिरी सांस
  • 87 साल की उम्र में हुआ निधन
  • सचिन और कांबली समेत कई खिलाड़ियों के रहे थे कोच

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

  • साल के शुरुआत में ही भारत ने रचा इतिहास
  • 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जीती सीरीज
  • 2-1 से अपने नाम की सीरीज
  • चेतेश्वर पुजारा रहे 'मैन आफ द सीरीज'

विवादों में रहे राहुल-पांड्या

  • 'कॉफी विद करन' टीवी शो में जाकर विवादों में फंसे
  • आपत्तिजनक टिप्पणियों से हुई आलोचना
  • जांच पूरी होने तक दोनों खिलाड़ियों को निलंबिन झेलना पड़ा

IPL 2019

  • मुंबई इंडियंस चौथी बार बनी चैंपियन
  • फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से दी मात
  • CSK के इमरान ताहिर ने जीती पर्पल कैप
  • डेविड वॉर्नर 692 रन बनाकर सीजन के टॉप स्कोरर रहे

अश्विन मैनकडिंग विवाद रहा चर्चा में

  • अश्विन आईपीएल में बटलर को मैनकेडिंग ऑउट कर विवाद में फसे
  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में किया था आउट
  • इस वजह से अश्विन की काफी आलोचना हुई
  • अश्विन ने कहा मैंने कुछ गलत नहीं किया

इंग्लैंड ने जीता वर्ल्ड कप 2019

  • इस साल का सबसे यादगार लम्हा 14 जुलाई रहा
  • इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप पर किया कब्जा
  • इंग्लैंड ने विवादास्पद फाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी
  • इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच रहा टाई
  • मैच के बाद सुपर ओवर भी रहा टाई
  • सबसे अधिक बाउंड्री लगाने के आधार पर चुना गया विजेता

एशेज सीरीज रही बराबर

  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2-2 से रही बराबर
  • 47 साल बाद एशेज सीरीज हुई ड्रॉ
  • ऑस्‍ट्रेलियाई टीम एशेज की ट्रॉफी बरकरार रखने में हुई कामयाब
  • स्‍टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स दोनों को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया

बेन स्टोक्स के लिए यादगार साल

  • इस साल को कभी नहीं भुलना चाहेंगे बेन स्टोक्स
  • वर्ल्ड कप जीतने में सबसे बड़ा योगदान रहा
  • विश्व कप के 11 मैचों में 465 रन बनाए
  • फाइनल में 84 रनों की पारी खेली
  • एशेज सीरीज भी उनके लिए रही यादगार
  • स्टोक्स स्मिथ के साथ संयुक्त रुप से मैन ऑफ द सीरीज रहे
  • हेडिंग्ले टेस्ट में 135 रनों की यादगार पारी खेली

स्मिथ-वॉर्नर की धमाकेदार वापसी

  • एक साल के बैन के बाद स्मिथ-वॉर्नर ने की धमाकेदार वापसी
  • वर्ल्डकप में वॉर्नर ने 10 मैचों में 647 रन बनाए
  • विश्व कप 2019 में 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए
  • स्मिथ ने भी एशेज के चार मैचों की 7 पारियों में 775 रन बनाए

सौरव गांगुली बने BCCI के अध्यक्ष

  • बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष बने
  • गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष बनने वाले दूसरे भारतीय कप्तान
  • अरुण धूमल कोषाध्यक्ष, केरल के जयेश जॉर्ज संयुक्त सचिव बने
  • COA का 33 महीने का कार्यकाल हुआ खत्म

भारत ने खेला पहला 'डे नाईट टेस्ट'

  • गांगुली ने अध्यक्ष बनते ही कई ऐतिहासिक फैसले लिए
  • भारत ने अपना पहला 'डे नाईट टेस्ट' कोलकाता में खेला
  • भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से मात दी
  • भारत ने ये सीरीज 2-0 से अपने नाम की

रोहित शर्मा का इस साल रहा दबदबा

  • रोहित शर्मा के लिए 2019 गजब का रहा
  • इस साल रोहित ने 28 वनडे मैचों में1490 रन बनाए
  • रोहित एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बने
  • जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा
  • 57.30 की औसत से बनाए रन
  • वर्ल्ड कप 2019 के टॉप स्कोरर रहे
  • वर्ल्ड कप में 9 मैचों में कुल 648 रन बनाए
  • WORLD CUP में लगाए 5 शतक
Intro:Body:

हैदराबाद: इस साल क्रिकेट में कई यादगार लम्हे रहे जिसे कई सालों तक याद किया जाएगा. इंग्लैंड ने इस साल अपना पहला आईसीसी विश्व कप जीता. वहीं भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की. ऐसे ही कई यादगार पलों के बारें में हम आपको बताते है.



रमाकांत आचरेकर का निधन




             
  • सचिन तेंदुलकर के कोच का मुंबई में निधन

  •          
  • 2 जनवरी को ली आखिरी सांस

  •          
  • 87 साल की उम्र में हुआ निधन

  •          
  • सचिन और कांबली समेत कई खिलाड़ियों के रहे थे कोच



भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

साल के शुरुआत में ही भारत ने रचा इतिहास

 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जीती सीरीज

 2-1 से अपने नाम की सीरीज

चेतेश्वर पुजारा रहे 'मैन आफ द सीरीज'



विवादों में रहे राहुल-पांड्या

'कॉफी विद करन' टीवी शो में जाकर विवादों में फंसे

आपत्तिजनक टिप्पणियों से हुई आलोचना

जांच पूरी होने तक दोनों खिलाड़ियों को निलंबिन झेलना पड़ा



              IPL 2019

मुंबई इंडियंस चौथी बार बनी चैंपियन

फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से दी मात

CSK के इमरान ताहिर ने जीती पर्पल कैप

डेविड वॉर्नर 692 रन बनाकर सीजन के टॉप स्कोरर रहे



अश्विन मैनकडिंग विवाद रहा चर्चा में

 अश्विन आईपीएल में बटलर को मैनकेडिंग ऑउट कर विवाद में फसे

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में किया था आउट

इस वजह से अश्विन की काफी आलोचना हुई

अश्विन ने कहा मैंने कुछ गलत नहीं किया







इंग्लैंड ने जीता वर्ल्ड कप 2019

इस साल का सबसे यादगार लम्हा 14 जुलाई रहा

इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप पर किया कब्जा

इंग्लैंड ने विवादास्पद फाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच रहा टाई

मैच के बाद सुपर ओवर भी रहा टाई

सबसे अधिक बाउंड्री लगाने के आधार पर चुना गया विजेता



एशेज सीरीज रही बराबर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2-2 से रही बराबर

47 साल बाद एशेज सीरीज हुई ड्रॉ

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम एशेज की ट्रॉफी बरकरार रखने में हुई कामयाब

स्‍टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स दोनों को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया



बेन स्टोक्स के लिए यादगार साल

इस साल को कभी नहीं भुलना चाहेंगे बेन स्टोक्स  

वर्ल्ड कप जीतने में सबसे बड़ा योगदान रहा

विश्व कप के 11 मैचों में 465 रन बनाए

फाइनल में 84 रनों की पारी खेली

एशेज सीरीज भी उनके लिए रही यादगार

स्टोक्स स्मिथ के साथ संयुक्त रुप से मैन ऑफ द सीरीज रहे

हेडिंग्ले टेस्ट में 135 रनों की यादगार पारी खेली



स्मिथ-वॉर्नर की धमाकेदार वापसी

एक साल के बैन के बाद स्मिथ-वॉर्नर ने की धमाकेदार वापसी

वर्ल्डकप में वॉर्नर ने 10 मैचों में 647 रन बनाए

विश्व कप 2019 में 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए

स्मिथ ने भी एशेज के चार मैचों की 7 पारियों में 775 रन बनाए



सौरव गांगुली बने BCCI के अध्यक्ष

बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष बने

गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष बनने वाले दूसरे भारतीय कप्तान

अरुण धूमल कोषाध्यक्ष,  केरल के जयेश जॉर्ज संयुक्त सचिव बने

COA का 33 महीने का कार्यकाल हुआ खत्म



भारत ने खेला पहला 'डे नाईट टेस्ट'

गांगुली ने अध्यक्ष बनते ही कई ऐतिहासिक फैसले लिए

भारत ने अपना पहला 'डे नाईट टेस्ट' कोलकाता में खेला

भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से मात दी

भारत ने ये सीरीज 2-0 से अपने नाम की



रोहित शर्मा का इस साल रहा दबदबा

रोहित शर्मा के लिए 2019 गजब का रहा

इस साल रोहित ने 28 वनडे मैचों में1490 रन बनाए

रोहित एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बने

जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा

57.30 की औसत से बनाए रन

वर्ल्ड कप 2019 के टॉप स्कोरर रहे

वर्ल्ड कप में 9 मैचों में कुल 648 रन बनाए

WORLD CUP में लगाए 5 शतक




Conclusion:
Last Updated : Dec 27, 2019, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.