ETV Bharat / sports

रिली रोसो ने BBL के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स से किया करार

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रोसो बीबीएल के पूरे सीजन के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स से जुड़े हैं.

Rilee Rossouw
Rilee Rossouw
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 4:31 PM IST

मेलबर्न : मेलबर्न रेनेगेड्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रोसो के साथ करार करने की घोषणा की है.

रोसो पूरे सीजन के लिए टीम से जुड़े हैं. उनसे पहले मोहम्मद नबी, नूर अहमद और इमरान ताहिर रेनेगेड्स से जुड़ने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं.

रोसो ने कहा, "बिश बैश लंबे समय से उच्च स्तरीय प्रतियोगिता रहा है, इसलिए मैं इस तरह की प्रतिस्पर्धात्मक लीग से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं."

नूर अहमद बीबीएल के शुरुआती मैचों में रेनेगेड्स के लिए खेलेंगे जबकि करीब 300 से अधिक टी-20 मैच खेलने का अनुभव रखने वाले ताहिर बीबीएल के पहले कुछ मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे. क्रिसमस के बाद ही वो इस लीग में खेल पाएंगे.

Rilee Rossouw
बीबीएल

इसके अलावा यह नबी का क्लब के साथ चौथा सीजन होगा. वह रेनेगेड्स के लिए 27 मैच खेल चुके हैं.

बीबीएल के इस सीजन में रेनेगेड्स को अपना पहला मुकाबला 12 दिसंबर को होबार्ट में पर्थ स्कॉचर्स के साथ खेलना है.

मेलबर्न रेनेगेड्स टीम : नूर अहमद, कैमरन बॉएस, जेक इवांस, एरॉन फिंच (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, सैम हैपर, मार्कस हैरिस, मैकेंजी हार्वे, जॉन हॉलैंड, जोश लालोर, शॉन मार्श, मोहम्मद नबी, जेम्स पैटिंसन, मिच पेरी, जैक प्रेस्टिज, केन रिचर्डसन, रिली रोसो , विल सदरलैंड, इमरान ताहिर, ब्यू वेबस्टर.

मेलबर्न : मेलबर्न रेनेगेड्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रोसो के साथ करार करने की घोषणा की है.

रोसो पूरे सीजन के लिए टीम से जुड़े हैं. उनसे पहले मोहम्मद नबी, नूर अहमद और इमरान ताहिर रेनेगेड्स से जुड़ने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं.

रोसो ने कहा, "बिश बैश लंबे समय से उच्च स्तरीय प्रतियोगिता रहा है, इसलिए मैं इस तरह की प्रतिस्पर्धात्मक लीग से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं."

नूर अहमद बीबीएल के शुरुआती मैचों में रेनेगेड्स के लिए खेलेंगे जबकि करीब 300 से अधिक टी-20 मैच खेलने का अनुभव रखने वाले ताहिर बीबीएल के पहले कुछ मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे. क्रिसमस के बाद ही वो इस लीग में खेल पाएंगे.

Rilee Rossouw
बीबीएल

इसके अलावा यह नबी का क्लब के साथ चौथा सीजन होगा. वह रेनेगेड्स के लिए 27 मैच खेल चुके हैं.

बीबीएल के इस सीजन में रेनेगेड्स को अपना पहला मुकाबला 12 दिसंबर को होबार्ट में पर्थ स्कॉचर्स के साथ खेलना है.

मेलबर्न रेनेगेड्स टीम : नूर अहमद, कैमरन बॉएस, जेक इवांस, एरॉन फिंच (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, सैम हैपर, मार्कस हैरिस, मैकेंजी हार्वे, जॉन हॉलैंड, जोश लालोर, शॉन मार्श, मोहम्मद नबी, जेम्स पैटिंसन, मिच पेरी, जैक प्रेस्टिज, केन रिचर्डसन, रिली रोसो , विल सदरलैंड, इमरान ताहिर, ब्यू वेबस्टर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.