मेलबर्न : मेलबर्न रेनेगेड्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रोसो के साथ करार करने की घोषणा की है.
रोसो पूरे सीजन के लिए टीम से जुड़े हैं. उनसे पहले मोहम्मद नबी, नूर अहमद और इमरान ताहिर रेनेगेड्स से जुड़ने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं.
-
There's plenty of x-factor about this new @RenegadesBBL signing 🇿🇦 Welcome to #BBL10, @Rileerr
— KFC Big Bash League (@BBL) November 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
✍ https://t.co/cMkmwaUFkV pic.twitter.com/zejYOlT6gl
">There's plenty of x-factor about this new @RenegadesBBL signing 🇿🇦 Welcome to #BBL10, @Rileerr
— KFC Big Bash League (@BBL) November 10, 2020
✍ https://t.co/cMkmwaUFkV pic.twitter.com/zejYOlT6glThere's plenty of x-factor about this new @RenegadesBBL signing 🇿🇦 Welcome to #BBL10, @Rileerr
— KFC Big Bash League (@BBL) November 10, 2020
✍ https://t.co/cMkmwaUFkV pic.twitter.com/zejYOlT6gl
रोसो ने कहा, "बिश बैश लंबे समय से उच्च स्तरीय प्रतियोगिता रहा है, इसलिए मैं इस तरह की प्रतिस्पर्धात्मक लीग से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं."
नूर अहमद बीबीएल के शुरुआती मैचों में रेनेगेड्स के लिए खेलेंगे जबकि करीब 300 से अधिक टी-20 मैच खेलने का अनुभव रखने वाले ताहिर बीबीएल के पहले कुछ मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे. क्रिसमस के बाद ही वो इस लीग में खेल पाएंगे.
इसके अलावा यह नबी का क्लब के साथ चौथा सीजन होगा. वह रेनेगेड्स के लिए 27 मैच खेल चुके हैं.
बीबीएल के इस सीजन में रेनेगेड्स को अपना पहला मुकाबला 12 दिसंबर को होबार्ट में पर्थ स्कॉचर्स के साथ खेलना है.
मेलबर्न रेनेगेड्स टीम : नूर अहमद, कैमरन बॉएस, जेक इवांस, एरॉन फिंच (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, सैम हैपर, मार्कस हैरिस, मैकेंजी हार्वे, जॉन हॉलैंड, जोश लालोर, शॉन मार्श, मोहम्मद नबी, जेम्स पैटिंसन, मिच पेरी, जैक प्रेस्टिज, केन रिचर्डसन, रिली रोसो , विल सदरलैंड, इमरान ताहिर, ब्यू वेबस्टर.