हैदराबाद: रोमांचक टी20 सीरीज के समाप्त होने के बाद अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए तैयार है. दोनों देशों के बीच पहला वनडे मैच ओल्ड ट्रैफॉर्ड, मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा. जब जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने होती है तब तब क्रिकेट का रोमांच एक अलग ही स्तर पर देखने को मिलता है.
तीन टी20 मैचों की सीरीज को मेजबान इंग्लैंड ने 2-1 से जीतकर अपने नाम किया था औैर एकदिवसीय सीरीज के लिए भी मॉर्गन एंड कंपनी को फेवरेट माना जा रहा है. कोरोनावायरस के कारण यह पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम लगभग 7 महीने बाद वनडे मैच खेलती नजर आएगी. जबकि इंग्लैंड ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेली थी.
इंग्लैंड का पलड़ा भारी
वनडे सीरीज में मेजबान इंग्लैंड एक अलग ही आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी. टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज, आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ही दमदार प्रर्दशन किया है. टीम के लिए कप्तान इयोन मॉर्गन, विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और युवा खिलाड़ी टॉम बंटन बहुत ही शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. गेंदबाजी में भी आदिल रशिद, जोफ्रॉ आर्चर और मॉर्क वुड ने अच्छा काम किया है.
मेहमान टीम के सामने होगी चुनौती
ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने अच्छा प्रर्दशन करने का दबाव रहेगा. टी20 सीरीज के दौरान टीम की बल्लेबाजी काफी बिखरी-बिखरी नजर आई थी. स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, पूर्व कप्तान स्टिव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से बिल्कुल भी रन देखने को नहीं मिलें थे. गेंदबाजों में भी एश्टन एगर को छोड़ अन्य गेंदबाज अपने प्रर्दशन से कुछ प्रभावित नहीं कर सके थे.
आंकड़े देते हैं किसका साथ
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 149 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं जहां इंग्लैंड ने 62 और ऑस्ट्रेलिया ने 82 में जीत का स्वाद चखा है. दो मैच टाई रहे, जबकि तीन का परिणाम नहीं आ सका. वहीं मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए 12 वनडे मैचों में मेजबान टीम ने 7 में और ऑस्ट्रेलिया ने पांच में जीत दर्ज की.
कुछ ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की अंतिम ग्यारह
इंग्लैंड की संभावित एकादश: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, मोइन अली, टॉम बंटन, क्रिस वोक्स, टॉम करन, आदिल रशिद, जोफ्रॉ आर्चर और मॉर्क वुड.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, एडमा जम्पा, केन रिर्चडसमन, पैट कमिंस, मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क.