लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने आरोप लगाया है कि मैच फिक्सिंग माफिया के तार भारत से जुड़े हैं. पाकिस्तान के एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में जावेद ने ये बात कही.
जावेद ने दावा किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर भी अतीत में फिक्सिंग को लेकर सवाल उठे हैं लेकिन किसी में माफिया के खिलाफ आवाज उठाने का दम नहीं है, जो बैकग्राउंड में रहकर यह व्यवसाय चलाते हैं.
जावेद ने कहा, "आईपीएल पर अतीत में सवाल उठे हैं. मैच फिक्सिंग माफिया के तार भारत से जुड़े हैं."
उन्होंने कहा, "एक बार जब आप फिक्सिंग में घुसने का फैसला कर लेते हैं तो बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं रहता है. किसी में अभी तक माफिया के खिलाफ आवाज उठाने का दम नहीं है."
![Aaqib Javed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/aaqib-javed3_0705newsroom_1588853737_141588857099489-12_0705email_1588857110_421.jpg)
47 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें खेल में मौजूद फिक्सिंग के खिलाफ आवाज उठाने की सजा मिली है. आकिब ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी.
उन्होंने कहा, "मेरा करियर समय से पहले खत्म हो गया क्योंकि मैंने फिक्सिंग के खिलाफ आवाज उठाई थी. मुझे धमकी मिली थी कि अगर मैं चुप नहीं हुआ तो मेरे टुकड़े कर दिए जाएंगे।"
उन्होंने कहा कि अगर आप फिक्सिंग के खिलाफ बोलते हैं तो क्रिकेट में एक मुकाम तक ही जा सकते हैं. इसलिए मैं कभी पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हेड कोच नहीं बन पाया.
![Aaqib Javed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/aaqib-javed2_0705newsroom_1588853737_1391588857099488-71_0705email_1588857110_754.jpg)
बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "अगर आप फिक्सिंग के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो आपका करियर ज्यादा लंबा नहीं चलता. इसलिए मैं पाकिस्तान टीम का मुख्य कोच नहीं बना सका."
पूर्व गेंदबाज ने फिक्सिंग के दोषी खिलाड़ियों की पाकिस्तान टीम में वापसी पर पीसीबी को फटकार लगाई. उन्होंने कहा, "मोहम्मद आमिर को इंग्लैंड में फिक्सिंग का दोषी पाया गया था. इसके अलावा सलमान बट्ट और मोहम्मद आसिफ को भी सजा हुई थी. लेकिन फिर आमिर की टीम में वापसी हो गई. ऐसी चीजें फिक्सिंग में शामिल लोगों का हौसला बढ़ाती है."
आकिब ने पाकिस्तान के लिए 22 टेस्ट और 163 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 54 और 182 विकेट लिए हैं. इमरान खान की कप्तानी में वे 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम के सदस्य थे.